लालगंज/बिदुपुर : लालगंज में नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट पर लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने नदी के पवित्र जल में डुबकी लगायी. स्नान करने के लिए मंगलवार की शाम से ही लोग नदी किनारे आने लगे थे. इस दौरान मेला सा नजारा देखा गया. घाट पर खाने पीने के सामान समेत बच्चों एवं महिलाओं के उपयोग के वस्तुएं मिल रही थीं.
BREAKING NEWS
बसंता जहानाबाद घाट पर पांच हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान
लालगंज/बिदुपुर : लालगंज में नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट पर लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने नदी के पवित्र जल में डुबकी लगायी. स्नान करने के लिए मंगलवार की शाम से ही लोग नदी किनारे आने लगे थे. इस दौरान मेला सा नजारा देखा गया. घाट पर खाने पीने के सामान समेत बच्चों एवं महिलाओं […]
हालांकि श्रद्धालुओं को नदी के तट तक जाने में बालू व धूल के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं दर्जन भर स्थानीय लोगों को सहयोग करते देखा गया, जिनमें नवल सिन्हा, विजय कुशवाहा, पवनदेव यादव, प्रमोद पासवान आदि शामिल थे. बिदुपुर प्रखंड के चेचर घाट, जमींदारी घाट, बाजितपुर घाट, खलसा घाट, मधुरापुर घाट, नावानगर घाट, रामदौली घाट, गणिनाथ घाट आदि के सामने नदी में स्नान करने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में भी पूजा अर्चना करने वालों की काफी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement