29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली : खेसारी लाल के कार्यक्रम में पथराव, कई पुलिसकर्मी जख्मी, रोये खेसारी लगाया इस पर आरोप, देखें VIDEO

बिदुपुर (वैशाली) : थाने के चकौसन बाजार में एक शाम सुकमा के शहीदों के नाम कार्यक्रम में शनिवार की देर रात अचानक रोड़ेबाजी से भगदड़ मच गयी. अचानक शोर-शराबा और हंगामा होते देख कार्यक्रम में पहुंचे गायक खेसारी लाल यादव व उनके साथ पहुंची गायिका कार्यक्रम बंद कर मंच से नीचे उतर गये. भीड़ हावी […]

बिदुपुर (वैशाली) : थाने के चकौसन बाजार में एक शाम सुकमा के शहीदों के नाम कार्यक्रम में शनिवार की देर रात अचानक रोड़ेबाजी से भगदड़ मच गयी.
अचानक शोर-शराबा और हंगामा होते देख कार्यक्रम में पहुंचे गायक खेसारी लाल यादव व उनके साथ पहुंची गायिका कार्यक्रम बंद कर मंच से नीचे उतर गये. भीड़ हावी होती चली गयी और दर्शक दीर्घा से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
रोड़ेबाजी में दर्जनों पुलिसकर्मी सहित सैकड़ों दर्शक घायल हो गये. उग्र दर्शक ने गायक और उसके सहयोगी साथी की दो स्कॉर्पियो और एक बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. कार्यक्रम का आयोजन एक महिला नेत्री माही महिमा करा रही थी.
क्यों फूटा गुस्सा
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि स्टेज पर गायक व गायिका के अलावा कई कार्यकर्ता चढ़ गये थे. कार्यक्रम को देखने में लोगों को कठिनाई हो रही थी. इसके लिए बार-बार दर्शक दीर्घा से शोर मचाया जा रहा था.
इसके बावजूद मंच से आयोजक मंडल के परिचित नीचे नहीं उतर रहे थे. श्रोताओं की मांग पर गायक खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी गीत शुरू किया कि अचानक साउंड बंद हो गयी, फिर लाइट गुल हो गयी. इसके बाद दर्शक उग्र हो गये और मंच की ओर रोड़ेबाजी करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें