14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Marks: इंटरव्यू में कम अंक मिलने के बाद भी बिहार के शुभम बने टॉपर, यूपीएससी ने जारी किये अंक…

UPSC Marks 2020 : यूपीएससी ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा के अंक जारी किये. टॉपर शुभम कुमार ने कुल 1,054 अंक (52.04%) हासिल किये हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर रहीं जागृति अवस्थी ने 1,052 अंक (51.95%) प्राप्त किये हैं.

UPSC Marks 2020 : यूपीएससी ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा के अंक जारी किये. टॉपर शुभम कुमार ने कुल 1,054 अंक (52.04%) हासिल किये हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर रहीं जागृति अवस्थी ने 1,052 अंक (51.95%) प्राप्त किये हैं. टॉप उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स में बेहद कम अंतर है. टॉपर और सेकेंड टॉपर के अंक में महज दो अंकों का अंतर है. टॉपर शुभम बिहार के कटिहार जिले के रहनेवाले हैं और चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र रहे हैं. वह आइआइटी बांबे से बीटेक हैं. इस वर्ष परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है, जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा में 4,82,770 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 10,564 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे. इनमें से 2053 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था. 151 उम्मीदवारों को प्रोविजनल सूची में रखा गया है.

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है. इसमें कुल दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम सिर्फ क्वालिफाइंग होता है. इसके अंक लिखित परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं. मेरिट लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर बनायी जाती है. 1750 अंक लिखित परीक्षा और 275 अंक इंटरव्यू के लिए मिलते हैं.

सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है, जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा में 4,82,770 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 10,564 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे. इनमें से 2053 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था. 151 उम्मीदवारों को प्रोविजनल सूची में रखा गया है.

Also Read: Shubham Kumar: बिहार को 20 साल बाद मिला यूपीएससी टॉपर, जानिये शुभम कुमार की कब, कहां और कैसे हुई पढ़ाई
कुल 2025 अंकों की होती है फाइनल परीक्षा

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है. इसमें कुल दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम सिर्फ क्वालिफाइंग होता है. इसके अंक लिखित परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं. मेरिट लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर बनायी जाती है. 1750 अंक लिखित परीक्षा और 275 अंक इंटरव्यू के लिए मिलते हैं.

इंटरव्यू में कम अंक के बावजूद शुभम रहे अव्वल

शुभम कुमार को 1054 अंक मिले हैं. इसमें लिखित परीक्षा के 878 और इंटरव्यू के 176 अंक शामिल हैं. दूसरी टाॅपर जागृति अवस्थी को 1052 अंक मिले हैं. उन्हें लिखित में 859 और इंटरव्यू में 193 नंबर मिले. तीसरे नंबर पर रहीं अंकिता जैन को 1051 अंक मिले, जिसमें लिखित के 839 और इंटरव्यू के 212 नंबर हैं. चौथे नंबर पर यश जालुका को लिखित परीक्षा में 851 व इंटरव्यू में 195 अंक मिले.

फाइनल के लिए 944 रहा कट-ऑफ मार्क्स

इस साल जनरल कैटेगिरी के लिए प्रीलिम्स कट-ऑफ मार्क्स 92.51 था, मुख्य परीक्षा के लिए यह 736 था और फाइनल के लिए यह 944 था. कट-ऑफ मार्क्स डिटेल्स 28 सितंबर को जारी किये गये थे. कट-ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर- 1 के आधार पर तैयार किये गये थे. जीएस पेपर- 2 में क्वालीफाइंग 33% मार्क्स पर था.

टॉप रैंक होल्डर के मार्क्स

उम्मीदवार अंक

1. शुभम कुमार 1054

2. जागृति अवस्थी 1052

3. अंकिता जैन 1051

4. यश जालुका 1046

5. ममता यादव 1042

6. मीरा 1041

7. प्रवीण कुमार 1041

8. जीवनी कार्तिक 1040

9. अपाला मिश्रा 1031

10. सत्यम गांधी 1028

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें