9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Status: मालदा डिवीजन की कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

Train Running Status: मालदा डिवीजन की कई ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है. दनकुनी-खड़कपुर रेलखंड पर सिक्स लेन NH 06 निर्माण कार्य को लेकर 15 जून से 20 दिन तक के लिए ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक की योजना तैयार की गई है.

Train Running Status: मालदा डिवीजन की कई ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है. दनकुनी-खड़कपुर रेलखंड पर सिक्स लेन NH 06 निर्माण कार्य को लेकर 15 जून से 20 दिन तक के लिए ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक की योजना तैयार की गई है. मालदा डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी रूपा मंडल ने ट्रेनों को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कई ट्रेनों को समय-समय पर रोक दिया जाएगा. 15 जून से 4 जुलाई, 2023 तक के लिए 240 मिनट रोजाना ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की योजना तैयार हुई है.

कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

PRO रूपा मंडल ने जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस के मार्ग में 90 मिनट के लिए 28 जून को नियंत्रण किया जाएगा. गाड़ी संख्या 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को 19.06.2023 और 26.06.2023 को मार्ग में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा. दनकुनी-खड़कपुर रेलखंड पर सिक्स लेन NH 06 बनने को लेकर यह फैसला लिया गया है.

Also Read: बिहार: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, आक्रोशित लोगों ने NH- 327 ई को जाम कर काटा बवाल
NH 06 के निर्माण कार्य को लेकर बदलाव

सिक्स लेन NH 06 के निर्माण कार्य को लेकर दानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. गाड़ी संख्या- 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 12516 सिलचर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. सिलचर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस का 26 जून से एक जुलाई को एक बजे से दानकुनी आगमन होगा. गाड़ी संख्या- 12514 गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 23 जून से 30 जून तक 12 00:10 बजे दानकुनी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस के भी रूट में बदलाव हुआ है. 15 जून से 4 जुलाई, 2023 तक के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की योजना तैयार हुई है.

Also Read: बिहार: कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें