28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: विभूति एक्सप्रेस व पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Train Running Status: बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ है. इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विभूति एक्सप्रेस व पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन कैंसिल किया गया है. विभूति एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को पटना नहीं आएगी.

Train Running Status: बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया गया है. इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. विभूति एक्सप्रेस व पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन कैंसिल हुआ है. विभूति एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को पटना नहीं पहुंचेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. बताया गया है कि गाड़ी सं. 03284/ 03283 पटना- बरौनी- पटना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन / प्रारंभ विद्यापति धाम स्टेशन पर होगा. रेलवे ट्रैक के रख- रखाव के कारण बीसीएम ब्लॉक की वजह से दिनांक 11.10.2023 तक गाड़ी सं. 03284 पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम स्टेशन पर किया जायेगा तथा यहीं से यह 03283 पैसेंजर स्पेशल बन कर पटना के लिए खुलेगी. अर्थात दिनांक 11.10.2023 तक यह पैसेंजर स्पेशल विद्यापतिधाम और बरौनी के बीच रद्द रहेगी. इस कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इधर विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है. अपरिहार्य तकनीकी कारणों से हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया जा रहा है.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द..

1. गाड़ी सं. 12333 हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस – 09.10.2023 को हावड़ा से रद्द किया जा रहा है.

2. गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग- हावड़ा विभूति एक्सप्रेस – 10.10.2023 को प्रयागराज रामबाग से रद्द किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: शिक्षक पर बच्चों के किताब को कबाड़ में बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़ा, देखें वीडियो..
अचानक ट्रेन को कैंसिल करने का लिया गया फैसला

बता दें कि तकनीकी कारणों से रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है. दस अक्टूबर को विभूति एक्सप्रेस पटना नहीं आने वाली है. इस दिन अप और डाउन में यह ट्रेन पूरी तरह से निरस्त रहेगी. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से साझा की गई है. इस ट्रेन को अचानक ही कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इस कारण उन पैसेंजर् को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने इस ट्रेन में अपने टिकट को बुक करवाया था. उनकी परेशानी थोड़ी बढ़ गई है. उन्हें विकल्प के तौर पर उस दिन के लिए दूसरे ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: B.Ed पास अभ्यर्थियों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

विभूति एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच पटना के रास्ते डेली चलती है. CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार तकनीकी कारणों की वजह से नौ अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12333 अप विभूति एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इस कारण 10 अक्टूबर की सुबह यह ट्रेन पटना में नहीं आएगी. इसी तरह 10 अक्टूबर को प्रयागराज रामबाग से चलने वाली 12334 डाउन को भी रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन इस कारण पटना नहीं आएगी. वहीं, रेलवे की ओर से तीन नवंबर को चलने वाली 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है. साथ ही चार नवंबर को चलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के परिचालन को कैंसिल किया गया है.

Also Read: Bihar Weather News Live: 15 अक्टूबर से मॉनसून का असर होगा खत्म, तापमान में होगी गिरावट
इस ट्रेन का कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर ठहराव

इधर, 13163/ 64 सियालदह- सहरसा- सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर गाड़ी सं. 13163/ 64 सियालदह- सहरसा- सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का आज दिनांक 07.10.2023 से प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है. दिनांक 07.10.2023 से गाड़ी सं. 13163 सियालदह- सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 05.04 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 05.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 13164 सहरसा- सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 21.58 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 22.00 बजे आगे के लिए चलेगी .

Also Read: बिहार में मौसम ने ली करवट, देखें विभाग का पूर्वानुमान..
बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस को दिया गया अतिरिक्त ठहराव

वहीं, गाड़ी सं. 11123/ 11124 ग्वालियर- बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस का भाटपार रानी स्टेशन पर ठहराव का फैसला लिया गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी मंडल के भाटपार रानी स्टेशन पर गाड़ी सं. 11123/ 11124 ग्वालियर- बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का फैसला लिया गया है . दिनांक 15.10.2023 से गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस 04.13 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 15.10.2023 से गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02.18 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: बिहार: ‘कुर्सी पर बैठे लोग नक्सली, अफसरों के मुंह पर थूकें..’ पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का विवादित बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें