Advertisement
पतरघट बाजार में जलजमाव से परेशान लोगों ने तीन घंटे किया सड़क जाम
पतरघट : मधेपुरा अतलखा मुख्य सड़क मार्ग के पतरघट बाजार स्थित बैंक चौक के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर भारी जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार की सुबह मुख्य सड़क पर यातायात बाधित कर आक्रोश का इजहार करते हुए प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की गयी. सड़क जाम होने की सूचना मिलते […]
पतरघट : मधेपुरा अतलखा मुख्य सड़क मार्ग के पतरघट बाजार स्थित बैंक चौक के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर भारी जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार की सुबह मुख्य सड़क पर यातायात बाधित कर आक्रोश का इजहार करते हुए प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की गयी.
सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही जाम स्थल पर ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन उक्त समस्या से आजिज लोग बीडीओ एवं सीओ को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर ड़टे रहे. अंततः स्थानीय मुखियापति वीरेंद्र यादव, सरपंचपति मो शब्बीर आलम सहित स्थानीय समाजसेवियों के प्रयास से करीब तीन घंटा बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. वहीं सड़क जाम में फंसे बड़े एवं छोटे वाहनों को बाइपास होकर गुजरना पड़ा.
राहगीरों को भारी परेशानी हुई. आक्रोशित लोगों ने बताया की उक्त समस्या के निदान के लिए दर्जनों बार स्थानीय सांसद, विधायक सहित प्रशासनिक पदाधिकारी से मिल कर आग्रह किया गया. लेकिन उक्त समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका है. जिसके कारण आज सड़क जाम किये जाने की नौबत आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement