किसनपुर : थाना क्षेत्र के किसनपुर-गणपतगंज मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर संध्या सुखासन गांव के रवींद्र यादव एवं बच्चा यादव को जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित रवींद्र यादव अपने बाइक से बच्चा यादव के साथ सुखासन गांव भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बगेवा गांव से पश्चिम पूर्व से घात लगाये प्रमोद यादव, संदीप यादव, संजीव यादव,
विनोद यादव, लाल यादव, सीताराम यादव, मधु यादव सहित तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति ने हमला बोल दिया. इस घटना में बीच बचाव कर रहे योगी यादव जख्मी हो गये. मामले के बाबत थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.