सुपौल : जिले के किसनपुर थाना अंतर्गत परसामाधो पंचायत के कुपहा गांव में बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जानकारी अनुसार दोनों पक्षों में विवाद की वजह घर था. बताया जाता है कि एक पक्ष के प्रभु शर्मा व उनके परिजनों द्वारा घर का निर्माण किया जा रहा था. जिसे रोकने पहुंचे दूसरे पक्ष के रोनी शर्मा के बीच विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में तब्दील हो गयी.
देखते-देखते दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के कौशल्या देवी, रोनी शर्मा, उपेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, अनिता देवी, दीपा देवी, शनिचरी देवी तथा दूसरे पक्ष से प्रभु शर्मा, लटाय शर्मा, संतोष शर्मा, गोविंद शर्मा, तेजीलाल शर्मा, ब्रह्म नारायण शर्मा आदि बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों की देख-रेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक डॉ रामदेव शर्मा ने बताया कि बुरी तरह से जख्मी चार लोगों को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत कानून संवत कार्रवाई की जायेगी.