सुपौल : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत के बभनी गांव निवासी सिविल कोर्ट के पेशकार श्रवण कुमार झा सहित उनके दो भाइयों पर जमीन अतिक्रमित करने का आरोप लगा है. चचेरे भाई हरिश्चंद्र झा ने इस बाबत सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि बंटवारा के क्रम में हिस्से में प्राप्त आवासीय जमीन में बने आंगन का रास्ता श्री झा सहित उनके भाई दिलीप कुमार झा व पवन कुमार झा द्वारा जबरन बंद कर दिया गया है.
आवेदक ने कहा है कि कुल 96 डिसमिल में से प्राप्त 16 डिसमिल जमीन उनके हिस्से में प्राप्त हुआ. लेकिन उक्त जमीन को आरोपी पक्ष द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों के बहकावे में आकर श्रवण कोई बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं और मारपीट की धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत है. जबकि अतिक्रमण के कारण परिवार का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आवेदन की प्रति सदर एसडीपीओ को भी सौंपी गयी है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व आवेदक श्री झा ने ग्राम कचहरी सरपंच के न्यायालय में भी फरियाद लगायी है. जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी है. पीड़ित का कहना है कि रविवार को इस विवाद के निबटारे के लिए पंचायत भी बुलायी गयी थी. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. उन्होंने पूरे जमीन की पैमाइश करा कर विवाद समाप्त कराने की अपील की है.