36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल कोर्ट के पेशकार पर जमीन अतिक्रमण का आरोप

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत के बभनी गांव निवासी सिविल कोर्ट के पेशकार श्रवण कुमार झा सहित उनके दो भाइयों पर जमीन अतिक्रमित करने का आरोप लगा है. चचेरे भाई हरिश्चंद्र झा ने इस बाबत सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि बंटवारा के क्रम […]

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत के बभनी गांव निवासी सिविल कोर्ट के पेशकार श्रवण कुमार झा सहित उनके दो भाइयों पर जमीन अतिक्रमित करने का आरोप लगा है. चचेरे भाई हरिश्चंद्र झा ने इस बाबत सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि बंटवारा के क्रम में हिस्से में प्राप्त आवासीय जमीन में बने आंगन का रास्ता श्री झा सहित उनके भाई दिलीप कुमार झा व पवन कुमार झा द्वारा जबरन बंद कर दिया गया है.

आवेदक ने कहा है कि कुल 96 डिसमिल में से प्राप्त 16 डिसमिल जमीन उनके हिस्से में प्राप्त हुआ. लेकिन उक्त जमीन को आरोपी पक्ष द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों के बहकावे में आकर श्रवण कोई बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं और मारपीट की धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत है. जबकि अतिक्रमण के कारण परिवार का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आवेदन की प्रति सदर एसडीपीओ को भी सौंपी गयी है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व आवेदक श्री झा ने ग्राम कचहरी सरपंच के न्यायालय में भी फरियाद लगायी है. जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी है. पीड़ित का कहना है कि रविवार को इस विवाद के निबटारे के लिए पंचायत भी बुलायी गयी थी. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. उन्होंने पूरे जमीन की पैमाइश करा कर विवाद समाप्त कराने की अपील की है.

प्राप्त आवेदन के आलोक में सोमवार को सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा वस्तुस्थिति का जायजा लिया. अनि आरके सिंह ने दोनों पक्षों के लोगों से बारी-बारी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने आपसी सुलह-समझौता के तहत वाद निष्पादन का अनुरोध किया. कहा कि बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हुई तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, आरोपी पेशकार श्री झा का कहना है कि आवेदक द्वारा पूर्व में ही अपने हिस्से की कुछ जमीन बिना उनकी अनुमति के बेची गयी है. जिस जमीन पर उन्होंने कब्जा किया है, वह उनके हिस्से की है. उन्होंने कहा है कि सामाजिक स्तर पर जो भी फैसला होगा, उन्हें मान्य होगा. दोनों पक्षों की सहमति से पंचायत व जमीन मापी के लिए रविवार की तिथि मुकर्रर की गयी है. अनि श्री सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को फिलहाल शांति से काम लेने को कहा गया है. रविवार को पंचायत में वह स्वयं मौजूद रह कर वाद का निष्पादन करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें