नाविक गिरफ्तार कारोबारी भागने में रहा सफल
Advertisement
नेपाल के रास्ते नाव से लायी जा रही 1792 बोतल शराब जब्त
नाविक गिरफ्तार कारोबारी भागने में रहा सफल सुपौल : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार व जिला प्रशासन भले ही शख्त हो. लेकिन शराब कारोबारी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात जुमले पर अपने कारोबार को अंजाम देने में जुटी है. इसी का नतीजा है कि अब शराब तस्कर सड़क के रास्ते को छोड़ कर […]
सुपौल : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार व जिला प्रशासन भले ही शख्त हो. लेकिन शराब कारोबारी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात जुमले पर अपने कारोबार को अंजाम देने में जुटी है. इसी का नतीजा है कि अब शराब तस्कर सड़क के रास्ते को छोड़ कर शराब कारोबार के लिए नदी का रास्ता चुन लिया है. इसी कड़ी में शराब कारोबारियों ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 220/28 के समीप नदी के रास्ते से 1792 बोतल नेपाली शराब नाव से तस्करी कर अन्यत्र ले जा रहे थे. जिसे एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा. जिसमें नेपाल निर्मित बड़े खेप में नाव पर लदा देशी व विदेशी शराब समेत नाविक को पकड़ लिया गया. जबकि शराब के मुख्य कारोबारी नदी में कूद कर भागने में सफल रहे.
एसएसबी 45वीं बटालियन के सेनानायक रामअवतार भालोठिया ने बताया कि शराब कारोबारी के इस खेप को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. जिसके लिए एसएसबी के जवानों ने पूर्व से ही जाल बिछाना शुरू कर दिया था. जिसका नतीजा है कि इतने बड़े खेप में शराब पकड़ा गया है. कहा कि नदी के भीतर ये चकमा देकर भाग जाते थे. शनिवार की अहले सुबह नरपतपट्टी एसएसबी के स्पेशल नाका पार्टी के जवानों ने शराब की इस खेप को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जो भी जवान शामिल हैं उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर पहुंचे वीरपुर एसडीपीओ सुधीर कुमार ने कहा कि शराब बंदी के बाद लगातार एसएसबी, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जगह जगह छापेमारी कर रही है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये नाविक की पहचान 40 वर्षीय विद्यानंद मुखिया के रूप में की गयी है. इस मामले में रतनपुरा थाना में कांड संख्या 20/17 दर्ज कर तीन लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में रतनपुरा थाना पुलिस के जवान और एसएसबी के तीन बीओपी के जवानो की अहम भूमिका रही. मौके पर एसएसबी के क्षेत्र संगठक एसएस थापा, रतनपुरा थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, करजाइन थानाध्यक्ष उदय प्रकाश और एसएसबी के दर्जनों पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement