28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अपनी मांग पर अडिग

विरोध. मूल्यांकन कार्य ठप, सरकारी फरमान बेअसर शिक्षकों के शिक्षा सत्याग्रह के दौरान बुधवार को भी काॅपी मूल्यांकन कार्य ठप रहा. इस दौरान शिक्षक तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर डटे रहे. शिक्षकों ने कहा कि वे सरकारी फरमान से डरने वाले नहीं हैं. सुपौल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमालरोड पटना के आह्वान पर शिक्षा सत्याग्रह […]

विरोध. मूल्यांकन कार्य ठप, सरकारी फरमान बेअसर

शिक्षकों के शिक्षा सत्याग्रह के दौरान बुधवार को भी काॅपी मूल्यांकन कार्य ठप रहा. इस दौरान शिक्षक तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर डटे रहे. शिक्षकों ने कहा कि वे सरकारी फरमान से डरने वाले नहीं हैं.
सुपौल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमालरोड पटना के आह्वान पर शिक्षा सत्याग्रह बुधवार को पांचवें दिन भी मूल्यांकन कार्य बंद रहा. सबकी शिक्षा एक समान सबका वेतन एक समान मांग के समर्थन में जिले के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक तीनों मूल्यांकन केंद्र हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल व बीएसएस कॉलेज सुपौल पर पूरे दिन डटे रहे.
धरना को संबोधित करते जिला सचिव दीपक कुमार व गोपाल कुमार झा ने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षक एवं समाज की अनदेखी की जा रही है. सरकार के इस गलत नीति के खिलाफ समाज के आम लोगों को शिक्षकों के साथ आना चाहिये.
पूर्व प्रमंडलीय संयुक्त सचिव डॉ प्रणव कुमार सिंह ने कहा कि इस बार शिक्षक आर-पार के मूड में है. धरना को सुमन सौरभ, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, मो जावेद आलम, अजय कुमार, रविशंकर विश्वविजय, डॉ कुमार मुकेश, मो समीउल्लाह, चंद्रनारायण चौधरी, डॉ संतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार सुधांशु, अरविंद कुमार, उमेश कुमार सिंह, शंकर मिश्र, अरूण कुमार आदि शिक्षकों ने भी संबोधित किया.
शिक्षक एकजुट, कहा सरकारी फरमान से डरने वाले नहीं
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त आह्वान पर इंटर शिक्षकों द्वारा लगातार 22वें दिन भी समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर इंटर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखा गया. बहिष्कार पर बैठे शिक्षकों ने प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा जारी पत्र पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि हमारा आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. हम सरकार के इस फरमान से डरने वाले नहीं है
. बहिष्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा अनुदान रोकने का तुगलकी फरमान वित्त रहित शिक्षकों के लिये बेअसर है. हम अनुदान नहीं समान काम का समान वेतन की मांग पर अडिग हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उच्च माध्यमिक नेता दानिश वकार ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं. आंदोलन जोर-जबरदस्ती नहीं बल्कि सहयोग के कारण अनवरत जारी है.
हम सरकार के प्राथमिकी दर्ज करने के फरमान से डरने वाले नहीं हैं, सरकार सम्मानजनक वार्ता करें. मौके पर विमलांबर झा, प्रो निखिल कुमार सिंह, पुष्पराज कमल, प्रभु कुमार, कमल किशोर यादव, मो शमीउल्लाह अशरफी, गणेश कुमार, मो तबारक हुसैन, संजीव कुमार, पवन कुमार, मो रकीब आलम, लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें