प्रतापगंज : शनिवार को जूनियर क्रिकेट क्लब प्रतापगंज टूर्नामेंट के फाइनल मैच में समापन सांसद रंजीत रंजन ने किया . फाइनल मैच किसनपुर और नरपतगंज के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किसनपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी नरतपगंज की टीम ने 110 रन बना कर ऑल आउट हो गयी और 46 रनों से किसनपुर की टीम फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.
इस मौके पर उप विजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया. जबकि विजेता टीम को सांसद रंजीत रंजन ने ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं विजेता टीम के कप्तान को समाजसेवी निधिनयन के द्वारा 11 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी. जबकि उपविजेता टीम के कप्तान को आयोजक न्यू जूनियर क्लब की ओर से 5100 रुपये प्रदान किया गया तथा मैन ऑफ द मैच का शिल्ड प्रधानाध्यापक अजय कुमार यादव के द्वारा दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार, रमेश यादव आदि उपस्थित थे ़