36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

सख्ती . पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे निर्मली पुलिस ने शुक्रवार की रात सफलता अर्जित करते हुए 94 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक सवार युवकों को मझारी स्थित एनएच 57 से रंगेहाथ गिरफ्तार किया. निर्मली : निर्मली पुलिस ने शुक्रवार की रात भारी सफलता अर्जित करते हुए 94 बोतल नेपाली शराब […]

सख्ती . पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे

निर्मली पुलिस ने शुक्रवार की रात सफलता अर्जित करते हुए 94 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक सवार युवकों को मझारी स्थित एनएच 57 से रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
निर्मली : निर्मली पुलिस ने शुक्रवार की रात भारी सफलता अर्जित करते हुए 94 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक सवार युवकों को मझारी स्थित एनएच 57 से रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी था. इसी क्रम में एनएच 57 स्थित गैमन इंडिया कैंप मझारी के समीप रात्रि के करीब 02:15 बजे भूतहा की दिशा से बीआर 32 एफ-3347 नंबर की हीरो पैशन प्रो बाईक पर सवार दो युवक तीव्र गति से आ रहा था.
पुलिस को देखते ही बाईक सवार युवकों ने यू-टर्न लेते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल के सहयोग से दोनों युवक भागने में सफल नहीं हो सका. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया. थाने पर बाईक सवार दोनों युवकों के पास से बोरे की तलाशी ली गयी तो उसमें से नेपाली शराब गोल्डेन डोक की 40 बोतल, ओरेंज फ्लेवर 24 बोतल, हिम ज्योति की 30 बोतल मिलाकर कुल 94 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मधुबनी जिला अंतर्गत फुलपरास थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी राजाराम यादव का पुत्र संतोष कुमार यादव व फुलकाही गांव निवासी कैलू साह का पुत्र रामकुमार साह बताया. गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध कांड संख्या 23/17 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेज दिया गया है. वहीं डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि शराबबंदी को कायम रखने हेतु पुलिस प्रतिबद्ध है. नेपाल से सटे होने के कारण तस्कर शराब की तस्करी करने का प्रयास करते हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें