सुपौल : बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आशय की जानकारी जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने दी. सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी श्री यादव ने कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
Advertisement
बिहार दिवस पर निकलेगी झांकी सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन
सुपौल : बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आशय की जानकारी जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने दी. सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी श्री यादव ने कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी दी. बताया कि […]
बताया कि सूबे के ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा दिन के 11 बजे मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में समारोह का शुभारंभ किया जायेगा. जहां विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 45 स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इससे पूर्व सुबह 06:30 बजे गांधी मैदान से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जिसमें जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.
वहीं संध्या काल में गांधी मैदान में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. शाम 05 बजे मंत्री श्री यादव द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा. बुधवार को गीतांजलि डांस ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुती की जायेगी. वही ममता ठाकुर के गायन की भी प्रस्तुती होगी. इसके अलावा असमी नृत्य नीपाश्री की भी प्रस्तुती होगी. जबकि गुरुवार को डॉ दीपक के भजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. समारोह में राजीव सिंह द्वारा गजल की प्रस्तुती की जायेगी. वहीं महेंद्र जोशी गरवा डांस ग्रुप की प्रस्तुती के अलावा फौजदार सिंह का आल्हा-रूदल गायन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
डीएम ने बताया कि बुधवार को ही जिला गजेटियर का भी विमोचन होगा. जिसमें जिले से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध होगी. गुरुवार से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को लेकर भी विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी.
इसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक कर आवश्यक रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोसी तटबंध के भीतर भी लोगों की समस्याओं के निदान के लिये शीघ्र पहल आरंभ की जायेगी. इसके तहत वे स्वयं एसपी डॉ कुमार एकले के साथ तटबंध के भीतर बसे गांवों का भ्रमण करेंगे. डीएम ने अन्य कई बिंदुओं पर भी प्रकाश डाले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement