Advertisement
कपड़े की दुकान से हजारों की चोरी
टैक्सी स्टैंड के समीप मुख्य सड़क पर दिया घटना को अंजाम सुपौल : मुख्यालय स्थित गांधी मैदान टैक्सी स्टैंड के समीप एक कपड़े की दुकान से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के कपड़े चुरा लिये. नगर परिषद कॉम्प्लैक्स की दुकान संख्या 04 में घटना को अंजाम दिया गया. […]
टैक्सी स्टैंड के समीप मुख्य सड़क पर दिया घटना को अंजाम
सुपौल : मुख्यालय स्थित गांधी मैदान टैक्सी स्टैंड के समीप एक कपड़े की दुकान से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के कपड़े चुरा लिये. नगर परिषद कॉम्प्लैक्स की दुकान संख्या 04 में घटना को अंजाम दिया गया.
दुकानदार कन्हैया कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात करीब 08 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह 06 बजे कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल पर आशय की सूचना मिली. जिसके बाद दुकान पहुंचने पर नीचे से आधा शटर टूटा हुआ था. वहीं दुकान के अंदर से 30 जिंस, 75 शर्ट, 70 टी-शर्ट, 90 पायजामा, 25 परफ्यूम आदि गायब थे. इसके अलावा गल्ला से 07 हजार रुपये नगदी की भी चोरी कर ली गयी थी. पीड़ित के अनुसार चोरी गयी सामानों की कीमत करीब 01 लाख 20 हजार रुपये है.
दुकानदार द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने दुकान का जायजा लिया. वही उसके लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 157/17 दर्ज कर लिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि हाल के दिनों में शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी स्टेशन चौक के समीप से एक किराना दुकान से हजारों रुपये मूल्य का सामान दुकान का छत काट कर चोरी की गयी थी.
कॉम्प्लैक्स में पहले भी होती रही है चोरी : शहर के महावीर चौक से गांधी मैदान जाने वाली सड़क में अवस्थित नगर परिषद के कॉम्प्लैक्स में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है.
इससे पूर्व भी इस कॉम्प्लैक्स में अवस्थित दुकानों से चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं. गत वर्ष भी इसी कॉम्प्लैक्स में अवस्थित हिंदुस्तान मोबाइल शोरूम से हजारों रुपये मूल्य के मोबाइल व अन्य सामग्री की चोरी की गयी थी. इस दुकान में अब तक दो बार चोरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement