17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

जिले में दो िदनों में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती व दो युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है. वीरपुर : बसंतपुर वार्ड नंबर आठ में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साथ […]

जिले में दो िदनों में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती व दो युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है.
वीरपुर : बसंतपुर वार्ड नंबर आठ में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साथ ही एक युवती घायल हो गयी. घायल युवती का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बसंतपुर वार्ड नंबर आठ के सचिंद्र खेरवाड़ के दामाद अपनी पत्नी व साली के साथ वीरपुर के लिए निकला था. इसी क्रम में एचपी गैस एजेंसी के सामने ऑटो से सभी वीरपुर जा रहे थे. जहां उक्त ऑटो रास्ते में ही पलट गया.
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने जख्मियों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया.
करजाइन/ सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर फकीरना चौक के दक्षिण उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोतीपुर के समीप सोमवार की संध्या दो बाइक में टक्कर हो गया, जहां दोनों बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करजाइन थाना को दूरभाष पर जानकारी दी. सूचना मिलते ही करजाइन थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तत्पश्चात करजाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सुरक्षा में सुपौल भेज दिया.
थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गयी है. एक मृतक चन्दन मंडल राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही निवासी श्रीलाल मंडल के छोटा पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा करजाइन बाजार निवासी शंकर दास के बड़ा लड़का ललित कुमार दास के रूप में किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक संख्या बीआर 50 सी 3983 और बीआर 50 ई 8456 के बच टक्कर जोरदार हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क में बने गड्ढे ने ही दोनों की जान ली है. इधर, घटना के बाद से परिजनों में मातम की स्थिति बनी हुई है. वहीं घटना के बाद पिपराही पंचायत के बीबी समीदा व करजाइन पंचायत की मुखिया पूनम पासवान ने पंचायत के मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार की राशि उपलब्ध कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें