करजाइन : होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को करजाइन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष उदय कुमार के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित थे. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि होली पर्व प्रेम व उल्लास का त्योहार है. कहा कि पर्व आपसी भाईचारा एवं सद्भाव का संदेश देता है. कहा कि होली में हुड़दंग मचानेवालों व मनचलों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी रहेगी. हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी.
साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों को भी नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराब बेचने व पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का अपील किया. बैठक में समाजसेवी डाॅ रमेश प्रसाद यादव, गोपाल पासवान, तारानंद यादव, मंसूर आलम, जावेद, पूर्व पंसस राजकुमार गुरमैता, पूर्व मुखिया अजमूल हसन, मोतलीव, अशोक झा, पंसस शंकर गुरमेता, सत्यनारायण सहनोगिया, सूर्यनारायण मेहता, बिंदेश्वरी मारिक, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व पुलिसकर्मी मौजूद थे.