सफलता. एसएसबी व पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
Advertisement
एक हजार बोतल शराब बरामद
सफलता. एसएसबी व पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान सूबे में शराबबंदी के बावजूद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर शाम पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें रानीगंज बीओपी पोस्ट के पास से 1000 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया और तस्कर किसी प्रकार नदी […]
सूबे में शराबबंदी के बावजूद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर शाम पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें रानीगंज बीओपी पोस्ट के पास से 1000 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया और तस्कर किसी प्रकार नदी में कूद कर भाग निकला.
वीरपुर : होली का पर्व नजदीक है और यही कारण है कि सीमावर्ती ईलाकों में शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है. हालांकि प्रशासन भी इस बात से भली-भांति वाकिफ है. लिहाजा सीमा से सटे ईलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. रविवार की देर शाम भी पुलिस और एसएसबी द्वारा इस बाबत संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले कर रहे थे. इस अभियान में पुलिस और एसएसबी को एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी.
जब रानीगंज बीओपी पोस्ट के पास से 1000 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. हालांकि तस्कर किसी प्रकार नदी में कूद कर भाग निकला. बताया गया कि नेपाल प्रभाग से तस्कर कोसी नदी के रास्ते शाम को अंधेरे का लाभ उठा कर शराब की खेप भारतीय प्रभाग में प्रवेश कराने की कोशिश में था. इस क्रम में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पीलर संख्या 209/5 के पास एसएसबी 45 वीं बटालियन बी कंपनी के रानीगंज बीओपी के नाका पार्टी जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर शराब को जब्त किया. कारोबारी पांच की संख्या में थे, जो पुलिस और एसएसबी को देखते ही शराब की कार्टून फेंक कर नदी में कूद गये और फरार होने में सफल रहे.
एसपी डाॅ एकले ने इस सफलता के लिए एसएसबी तथा पुलिस कर्मियों की सराहना की. कहा कि जिले के लगभग आधे हिस्से में एसएसबी के जवान तैनात हैं. जो सीमा सुरक्षा के साथ ही तस्करी के अवैध कारोबार को भी नियंत्रित कर रहे हैं. विशेष तौर पर शराबबंदी के बाद से जिस प्रकार एसएसबी जवानों ने पुलिस का साथ दिया है, उससे इस अभियान को और भी अधिक बल मिला है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद इस साल पहली बार होली मनाया जा रहा है. जाहिर है, ऐसे में कुछ हिस्सों में तस्करों की सक्रियता बढ़ने की संभावना है. लेकिन जिले की पुलिस इसके लिए पूरी तरह तैयार है और हर मोरचे पर तस्करों और तस्करी के इस कारोबार पर रोकथाम के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे. वही एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेनानायक राम अवतार भालोठिया ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से लगातार जवानों द्वारा सीमा पर गश्त की जा रही है. विशेष तौर पर होली के मद्देनजर गश्ती और भी अधिक तेज कर दी गयी है. जिसमें कुछ कामयाबी भी मिली हैं. उन्होंने शराबबंदी को लेकर पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर एसडीपीओ सुधीर कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार, भीमनगर ओपी अध्यक्ष मिथलेश कुमार, एएसआई विमल कुजूर, तिमिर बरन घोष, विकास पांडेय, विजय कांत, धीरेंद्र यादव, शरद कुमार, रामदेव पंडित, शिव नारायण मेहता, लखन मंडल तेज नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
पांच की संख्या में थे कारोबारी, नदी में कूद कर भागने में रहे सफल
होली पर्व होने के कारण शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ने की है आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement