36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले के आठ वर्षों के बाद हुआ फर्जी कागजात जमा

कुमारखंड : 2008 में आए बाढ़ में वितरित फसल क्षति और बालू गढ़ा मुआवजा वितरण राशि का आठ वर्ष बाद 1.69 लाख के विरुद्ध 1.87 लाख रुपये का फर्जी अभिश्रव अंचल कार्यालय में जमा कराया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में वर्ष 2008 में आये जल प्रलयं के दौरान खेतों में लगी धान और पाट […]

कुमारखंड : 2008 में आए बाढ़ में वितरित फसल क्षति और बालू गढ़ा मुआवजा वितरण राशि का आठ वर्ष बाद 1.69 लाख के विरुद्ध 1.87 लाख रुपये का फर्जी अभिश्रव अंचल कार्यालय में जमा कराया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में वर्ष 2008 में आये जल प्रलयं के दौरान खेतों में लगी धान और पाट की खड़ी फसल बरबाद हो गयी थी. किसानों को फसल क्षति और बालू गढ़ा के मुआवजा के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी उमेश सिंहा को 1.69 लाख रुपये नगद और चेक के माध्यम से वितरण के लिए अग्रिम दिया गया था.

मुआवजा राशि वितरण में राजस्व कर्मचारी के मुंशी और भूमाफियाओं ने जमकर गैर भू-धारियों समेत मृत के नाम से नगद और चेक के माध्य राशि की निकासी कर लिया था. इस दौरान उस राशि से भू-माफियाओं और मुंशी ने कई एकड़ जमीन की खरीदारी की तथा भवन का निर्माण करा लिया. अंचल कार्यालय में बाढ़ घोटाला मामले का पर्दा फाश होने राजस्व कर्मचारी समेत अंचलाधिकारी, प्रधान सहायक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल नाजीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. इस दौरान मामला राज्य सरकार में पहुंचा जहां से बाढ़ घोटाला मामले की जांच की जिम्मेवारी निगरानी अनवेशन ब्यूरो को सौंपी गई.

इस संबध में अंचल कार्यालय से उक्त अवधि के वितरण पंजी, अभिश्रव समेत अन्य जमीनी कागजात सत्यापन हेतु दस्तावेजों की मांग निगरानी विभाग द्वारा की गई. जो तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. इस दौरान कैश बुक में उक्त राशि का समायोजन नहीं किया गया था. इस कारण जिला स्तरीय लेखाकारों के दल द्वारा इसकी जांच की गई. इस दौरान सात कड़ोड़ रूपये के करीब गड़बड़ी सामने आई थी. इधर अंचलाधिकारी मनोज वर्णवाल द्वारा अंचल का आडिट करवाया गया है. आडिट कार्य के पुर्व बाढ़ क्षति से संबधित राशि प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों और अंचल कर्मी तथा अन्य को सूचना देकर अभिश्रव की मांग की गई थी. इसी दौरान राजस्व कर्मचारी श्री सिंहा द्वारा फर्जी अभिश्रव तैयार कर अंचल नजारत में अग्रिम से अधिक कुल – 1.87 लाख रूपये का फर्जी अभिश्रव जमा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें