छातापुर : प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप यात्री शेड में शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शनिवार को भी जारी रहा. अंतर वेतन बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर जारी अनशन शुक्रवार सुबह 11 बजे धरना आरंभ हुआ था. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ छातापुर (गोप गुट) के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित आमरण अनशन स्थल पर दूसरे दिन भी संघ के जिला सचिव पुष्पराज सहित विभिन्न प्रखंडों के संघ से जुड़े पदाधिकारी व
शिक्षक शामिल हुए. करीब 30 घंटे से बैठे अनशनकारी व प्रखंड अध्यक्ष श्री चौधरी की हालत समाचार प्रेषण तक सामान्य बनी हुई थी. हालांकि बीइओ लल्लू पासवान शनिवार 12 बजे अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारी सहित अन्य लोगों से समस्या के समाधान को लेकर वार्ता की. लेकिन संघ ने अंतर वेतन भुगतान होने तक अनशन जारी रखने के लिए अपना इरादे को स्पष्ट कर दिया. नतीजतन अनशन समाप्त कराने में बीइओ असफल रहे. मौके पर त्रिवेणीगंज पूर्व के अध्यक्ष सुधीर कुमार राय, तारकेश्वर कुमार आिद मौजूद थे.