सिमराही : राघोपुर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सिमराही गोलबजार एनएच 57 के समीप से चाय दुकान की आड़ में शराब के कारोबार कर रहे एक युवक को 50 बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत वीरपुर भेज दिया. जानकारी देते राघोपुर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने कहा की मंगलवार की रात उनके सरकारी नंबर पर गुप्त सूचना मिली की सिमराही प्रताप गंज रोड एनएच 57 किनारे भूपेंद्र मंडल अपने चाय दुकान की आड़ में शराब का धंधा करता है,
सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस बल के साथ उनके चाय दुकान पर पहुंच कर दुकान की तलाशी लिया, जिसमें 50 बोतल दिलखुश ब्रांड 300 एमएल का देसी नेपाली शराब कार्टून में रखा हुआ मिला. जिसके बाद चाय दुकानदार भूपेंद्र मंडल को हिरासत में लेकर वीरपुर न्यायिक हिरासत भेज दिया है.