कुनौली : थाना क्षेत्र स्थित कुनौली, कमलपुर, डगमारा, सिकरहट्टा राजपुर, ठेहो, बथनाहा आदि जगहों से मानव शृंखला में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. जहां पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर शिक्षक, छात्र-छात्राएं व घरेलू महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. और जोर शोर के साथ मानव शृंखला में लोग शामिल हुए. लोगों का उत्साह इतना चरम पर था कि सवारी के अभाव में लोग पैदल यात्रा कर ही आयोजन स्थल तक पहुंचते नजर आये. सुबह नौ बजे से ही निर्धारित स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी.
लोगों ने सारा काम-काज छोड़ कर हिस्सा लिया. और इस आयोजन को लोगों ने त्योहार के रूप में देख कर शािमल हुए और आयोजन को सफल बनाये.