किसनपुर : थाना क्षेत्र के मलाढ़ गांव से एक माह पूर्व शादी की नियत से भगायी गयी लड़की बुधवार को परिजनों के साथ खुद थाना पहुंची. उसने भगाने वाले युवक पर झांसा देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मामले की लिखित शिकायत थाना में की. पीड़िता सावित्री देवी बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व थरबिटिया निवासी राहुल कुमार ने चार पहिया वाहन में उसे जबरन बैठा कर अगवा कर लिया. इसके बाद गाड़ी में ही उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और फिर सिंघेश्वर मंदिर में शादी भी की गयी.
इसके बाद पटना कोर्ट के वकील से नोटिस करवाया. उसने बताया कि करीब डेढ़ माह तक दोनों पति-पत्नी का जीवन व्यतीत कर रहे थे. लेकिन अब राहुल व उसके परिजन उसे अपने घर में रखने के लिए तैयार नहीं है. उसने बताया कि घर ले जाने के लिए राहुल ने चार चक्का वाहन मंगवाया, लेकिन इसके बाद वह उसे किसी अन्य व्यक्ति के घर छोड़ कर भाग गया. इसके बाद जब भी वह अपने ससुराल जाने की कोशिश करती है, उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है. गौरतलब है कि जब सावित्री को अगवा किया गया था, तब भी उसके पिता बेचन राय ने पुत्री के अपहरण का मामला थाना में दर्ज कराया था. बहरहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.