27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 तक मिलेगा मेले का लाभ

सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान परिसर में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित नेशनल एक्सपो मेला जिले वासियों के लिए अब आगामी 13 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाये गये इस राष्ट्रीय व्यापार मेला में ग्राहकों की भारी भीड़ बनी रही. नोटबंदी के बावजूद भी बीते एक सप्ताह से अधिक […]

सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान परिसर में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित नेशनल एक्सपो मेला जिले वासियों के लिए अब आगामी 13 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाये गये इस राष्ट्रीय व्यापार मेला में ग्राहकों की भारी भीड़ बनी रही.

नोटबंदी के बावजूद भी बीते एक सप्ताह से अधिक समय से आयोजित इस मेला को देखने दैनिकी हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मेला प्रबंधन द्वारा घरों के उपयोग में लाये जाने वाले अधिकांश साम्रगी उपलब्ध कराया गया है. खास कर संध्या के समय मेला में भारी भीड़ जुटती रही है.

मेले में सजी हैं पांच हजार वस्तुएं
मेला के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पहली बार इस मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में देश के लगभग 12 प्रदेशों के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट सहित दैनिक उपयोगी वस्तुओं का स्टाल सजाया गया है. ताकि ग्राहकों को सामग्रियों के सलेक्शन में कठिनाई का सामना ना करना पड़े. निदेशक ने बताया कि इस बार जिले वासियों के लिए हरियाणा हैंडलूम, राजस्थान हैंडलूम तथा सहारनपुर के हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है. बताया कि ग्राहकों को उचित कीमतों पर उक्त सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं मेला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि मेला में सभी आयु वर्ग के लोगों की मन पसंद सामग्री सजाया गया है. खासकर मेला परिसर में बच्चों के लिए मिक्की माउस तथा झूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्री राज ने बताया कि 13 जनवरी के देर संध्या ग्राहकों के बीच लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित कर आठ पुरस्कार का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें