21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव मिलने के काफी समय बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी

वीरपुर : एक साथ मिली दो लाशों की बरामदगी के बाद वीरपुर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार जहां गर्म है. वही रविवार की संध्या 5:00 बजे तक सोनू सिंह के परिजनों द्वारा वीरपुर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया था. लोगों के बीच आम चर्चा यह भी है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले […]

वीरपुर : एक साथ मिली दो लाशों की बरामदगी के बाद वीरपुर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार जहां गर्म है. वही रविवार की संध्या 5:00 बजे तक सोनू सिंह के परिजनों द्वारा वीरपुर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया था. लोगों के बीच आम चर्चा यह भी है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सोनू की हत्या में किसी दूसरे अपराधी गुटों का हाथ हो सकता है.

सोनू का बचपन वीरपुर कोशी कॉलोनी में ही गुजरा था. कोसी मध्य विद्यालय से सातवीं की परीक्षा पास करने के बाद सोनू ने राजकीय उच्च विद्यालय वीरपुर में पढ़ा करता था. कुसंगत वातावरण में ढल जाने के कारण वह अपने कोशी कालोनी के दोस्तों से अलग थलग हो गया और छुटभैये किस्म के अपराधियों से उसकी दोस्ती बढ़ती चली गई. कॉलोनी के लोगों को आज भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि सोनू उर्फ़ बाबूसाहब अपराध की दुनिया में इतना आगे निकल चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें