सुपौल : निश्चय यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार बुधवार की रात पटना से सड़क मार्ग से करीब 11:42 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे. पिपरा रोड स्थित अतिथि गृह में उपस्थित डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी डॉ कुमार एकले सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर सीएम ने अतिथि गृह के नव निर्मित भवन का उद्घाटन भी किया.
मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी उक्त सरकारी अतिथि गृह में की गयी है. जहां रात्रि विश्राम के बाद सीएम गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. गुरुवार की रात भी सीएम सुपौल में ही ठहरेंगे. वे शुक्रवार की सुबह 10 बजे मधेपुरा के लिये रवाना हो जायेंगे. जहां वे निश्चय यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शरीक होंगे. सीएम के अतिथि गृह में ठहराव को लेकर यहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है.