उत्साह. करोड़ों की लागत से निर्मित महिला आइटीआइ केंद्र का उद्घाटन करेंगे सीएम
Advertisement
आगमन को ले तैयारी जोरों पर
उत्साह. करोड़ों की लागत से निर्मित महिला आइटीआइ केंद्र का उद्घाटन करेंगे सीएम 15 दिसंबर को निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल पहुंचेंगे.इस दौरान वे जिला मुख्यालय स्थित महिला आइटीआइ भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही डीआरसीसी भवन का भी निरीक्षण करेंगे. सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपौल आगमन को लेकर प्रशासन […]
15 दिसंबर को निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल पहुंचेंगे.इस दौरान वे जिला मुख्यालय स्थित महिला आइटीआइ भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही डीआरसीसी भवन का भी निरीक्षण करेंगे.
सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपौल आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम की रूपरेखा तकरीबन तैयार कर ली गयी है. जानकारी अनुसार 15 दिसंबर को निश्चय यात्रा के तहत सुपौल पहुंचने के बाद जिला मुख्यालय स्थित महिला आइटीआइ भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही डीआरसीसी भवन का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर पांच का दौरा भी करेंगे. जहां सात निश्चय योजना के तहत खुले में शौच मुक्त,
पक्की गली-नाली, हर घर नल-जल व शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. सुपौल दौरे के क्रम में सीएम अनुमंडल कार्यालय स्थित आरटीपीएस एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण विभाग का जायजा लेंगे. जिसके बाद सीएम गांधी मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के अंतिम चरण में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा. जहां सुपौल के अलावा सहरसा जिले की भी समीक्षा सीएम नीतीश कुमार द्वारा की जायेगी. बैठक के बाद सीएम शाम में मधेपुरा के लिये रवाना हो जायेंगे.
उद्घाटन का इंतजार कर रहा महिला आइटीआइ : गौरतलब है कि सरकार द्वारा जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में करीब सात करोड़ की लागत से महिला आइटीआइ भवन का निर्माण किया गया है. 19 कमरे वाले इस दो मंजिला भवन में छात्राओं के शिक्षण-प्रशिक्षण की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. भवन में छह वर्ग कक्ष, एक इंजीनियरिंग ड्राइंग कक्ष, एक पुस्तकालय, चार प्रचार कक्ष, एक स्टोर एवं छह कर्मशाला का निर्माण किया गया है. तीन एकड़ क्षेत्रफल वाले इस प्रशिक्षण संस्थान परिसर में प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं अन्य कर्मियों का आवास एवं कैंटीन भी बनाया गया है. प्रभारी प्राचार्य ई सरोज कुमार ने बताया कि संस्थान में अभी तीन ट्रेड की शिक्षा प्रारंभ कर दी गयी है. जिसमें इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकल इलेक्ट्रोनिक्स एवं आइसीटीएचएम शामिल हैं. संस्थान में छात्राओं के लिये कुल सीटों की संख्या 84 है. जिसमें इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड में 42, मेकेनिकल ट्रेड में 21 एवं आईसीटीएसएम में 21 सीट सृजित हैं. गौरतलब है कि जिले में महिला आइटीआइ की स्वीकृति सरकार द्वारा वर्ष 2014 में ही दी गयी थी. लेकिन अपना भवन नहीं होने के कारण तत्काल उक्त संस्थान का संचालन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा था. यही वजह है कि महिला आइटीआइ के विभिन्न ट्रेडों में आवंटित सीट से काफी कम छात्राएं फिलहाल यहां अध्ययनरत हैं. नये भवन के निर्माण के बाद सभी सीटों पर छात्राओं का नामांकन किया जायेगा. इसके लिये बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद उत्तीर्ण होना आवश्यक है. बहरहाल जिला मुख्यालय में महिला आइटीआइ केंद्र की स्थापना को लेकर लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है. लोगों को इंतजार है उस घड़ी का जब सूबे के मुखिया इसे सुपौल वासियों को तोहफा के रूप में भेंट करेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर समाहरणालय भवन, गांधी मैदान, आइटीआइ भवन व परिसर, अनुमंडल कार्यालय आदि की विशेष साज-सजावट की जा रही है तथा रंग-रोगन भी किया जा रहा है. चेतना सभा को लेकर गांधी मैदान में प्रशासन द्वारा बेरेकेटिंग भी करायी जा रही है. वहीं बलहा पंचायत में सीएम के स्वागत हेतु विशेष तैयारी की जा रही है. डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी डॉ कुमार एकले के नेतृत्व में संबंधित पदाधिकारी व कर्मी जोर-शोर से समय सीमा के अंदर तैयारी को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement