दोनों लड़कियां बोली, शराब पीकर मां के साथ अक्सर मारपीट करते हैं पिता, घर में खाना खरचा के लिए नहीं देते हैं एक भी पैसा
Advertisement
बेटी की शिकायत पर शराबी पिता गिरफ्तार
दोनों लड़कियां बोली, शराब पीकर मां के साथ अक्सर मारपीट करते हैं पिता, घर में खाना खरचा के लिए नहीं देते हैं एक भी पैसा तलाशी के दौरान नेपाली देसी शराब उमंग नामक 300 एमएल की तीन बोतलें भी बरामद वीरपुर : प्रदेश में पूर्ण शराब-बंदी लागू किये जाने के बाद से महिलाओं और बेटियों […]
तलाशी के दौरान नेपाली देसी शराब उमंग नामक 300 एमएल की तीन बोतलें भी बरामद
वीरपुर : प्रदेश में पूर्ण शराब-बंदी लागू किये जाने के बाद से महिलाओं और बेटियों के हौसले में बढ़ोतरी के कई किस्से सामने आये हैं. ऐसा ही एक उदाहरण रविवार को वीरपुर में देखने को मिला जब एक बेटी की शिकायत पर वीरपुर पुलिस ने एक शराबी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सामाजिक हित के लिए बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी को लेकर उठाया गया यह कदम महिलाओं तथा बेटियों के हौसले लगातार बुलंद कर रहा है.
पिछले दिनों पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर पति के खिलाफ वीरपुर थाने में शिकायत दर्ज कर शराबी पति को जेल भिजवाया था. वहीं रविवार को दो बेटियों ने अपने शराबी पिता से तंग आकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने उसके घर पहुंचकर शराबी पिता को गिरफ्तार कर लिया. शराबी शराब पीकर घर में काफी उत्पात मचाया करता है जिससे परिवार के बीच काफी परेशानी होता है.
जानकारी देते थानाध्यक्ष श्री राम ने बताया कि रविवार के अपराह्न दो लड़कियों ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया कि उसके पिता शराब पीकर उनके मां के साथ मारपीट करते हैं और घर में खाना खरचा के मद में एक भी पैसा नहीं देते. साथ ही परिवार के सदस्यों द्वारा विरोध जताने पर उनलोगों के साथ भी मार-पीट की जाती है. इनके इस रवैये से परिवार आिर्थक संकट से जूझ रहा है और हमेशा कलह होता रहता है. लड़कियों ने यह भी बताया कि उनके पिता अभी भी शराब पी रखा है.
दोनों लड़कियों की शिकायत पर शराबी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया . तलाशी के दौरान शराबी के पास से नेपाली देशी शराब उमंग नामक 300 एमएल की तीन बोतलें भी बरामद हुई है. शराबी का नाम लेंसन पराया है यह वीरपुर वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबी के खिलाफ उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement