एचआइवी : व एड्स से ग्रसित रोगियों की स्वास्थ्य जांच के लिये सदर अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है. विभाग के परामर्शी बंधुनाथ झा ने बताया कि कोसी प्रमंडल में सिर्फ सुपौल सदर अस्पताल में ही एआरटी दवा की व्यवस्था वर्ष 2012 से ही उपलब्ध है. रोगियों को परवरिश योजना एवं शताब्दी योजना से भी जोड़ा जा रहा है. सदर अस्पताल में एचआइवी से संक्रमित गर्भवती महिला के सुरक्षित प्रसव की भी सुविधा मौजूद है. इस तरह की बीमारी से बचने के लिए सरकार की ओर से अनेकों प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है
फिर भी लोग इस एचआइवी जैसी बीमारी से लापरवाही कर रहे हैं जिससे परेशानी उत्पन्न हो जा रही है. इस वर्ष अब तक इस प्रकार के पांच महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है. एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में सरकार के साथ ही एचएलएफपीपीटी के कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं. जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों एवं टीकाकारण स्थलों पर एचआइवी जांच की सुविधा उपलब्ध है. सहयोगी संस्था द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.