सुपौल : अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने इस कार्यशाला को दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.
डॉ साफी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एचआइवी को समूल समाप्त करने के लिये कृत संकल्पित है. ताकि आने वाली नयी पीढ़ी एचआइवी संक्रमण से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक जिले के सभी टीकाकारण केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व एचआईवी जांच की सुविधा सुनिश्चित कर ली जायेगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरपी रमण ने सभी टीवी संक्रमित एवं कालाजार रोगियों की एचआइवी जांच कराने एवं एचआइवी-टीवी समन्वय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.