28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाएं करायें एचआइवी जांच

सुपौल : अंतर्राष्ट्रीय एड‍्स दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने इस कार्यशाला को दीप प्रज्जवलित […]

सुपौल : अंतर्राष्ट्रीय एड‍्स दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने इस कार्यशाला को दीप प्रज्जवलित कर उद‍्घाटन किया.

डॉ साफी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एचआइवी को समूल समाप्त करने के लिये कृत संकल्पित है. ताकि आने वाली नयी पीढ़ी एचआइवी संक्रमण से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक जिले के सभी टीकाकारण केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व एचआईवी जांच की सुविधा सुनिश्चित कर ली जायेगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरपी रमण ने सभी टीवी संक्रमित एवं कालाजार रोगियों की एचआइवी जांच कराने एवं एचआइवी-टीवी समन्वय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित एड‍्स, कुष्ट व चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ किशोर कुमार झा ने अपने वक्तव्य में एचआइवी एवं एड‍्स के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ निर्मल चौधरी, डॉ एके सिंह, डॉ केपी सिंह, डॉ रीता सिंह, डॉ नूतन वर्मा, डॉ अरूण वर्मा, डॉ एएसपी सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें