27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में विचाराधीन कैदी की मौत

सुपौल : मंडल कारा के विशेष सेल में बुधवार की अहले सुबह हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक कैदी जिले के मरौना थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी मो कारी का 35 वर्षीय पुत्र मो कलीम उर्फ भोल्टू बताया जा रहा है जो अपनी सास की […]

सुपौल : मंडल कारा के विशेष सेल में बुधवार की अहले सुबह हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक कैदी जिले के मरौना थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी मो कारी का 35 वर्षीय पुत्र मो कलीम उर्फ भोल्टू बताया जा रहा है जो अपनी सास की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. जेल प्रशासन की सूचना पर पहुंचीं सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने जेल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. छानबीन कर जेल से लौटने के बाद अधिकारी द्वय

संदेहास्पद स्थिति में…
ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा कैदी की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है. काराधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेल के विशेष सेल में फंदे से लटक रहे कैदी के शव को उतार कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले को संदेहास्पद मान कर छानबीन कर रही है. मृत कैदी विगत आठ अक्तूबर को मंडल कारा सुपौल से फरार होने में सफल रहा था. एसपी डॉ कुमार एकले के विशेष प्रयास से इस कैदी को पुन: 12 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था. वहीं बुधवार की सुबह जेल में शव मिलने की सूचना फैलते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गयी. घटना को लेकर मंडल कारा अधीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि मृत कैदी मो कलीम विगत एक सप्ताह से जेल के अंदर अनुशासन भंग कर रहा था.
जिस कारण उसे विशेष सेल में अकेले रखा गया था. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह कैदी कलीम का शव फंदे से लटके रहने की सूचना गार्ड द्वारा दी गयी थी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की एक टीम द्वारा किया गया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में विनोद कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे. प्रशासनिक अधिकारियों की सूचना पर मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने जेल प्रशासन पर कलीम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ की गयी है.
सुपौल मंडल कारा
की घटना
परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
सास की हत्या के आरोप में था जेल में बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें