36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगहों पर अगलगी में 13 घर जले

हादसा. झरकाहा गांव में आग से मवेशी बचाने के क्रम में एक जख्मी जिले में दो जगहों पर हुई अगलगी में लाखों की संपत्ति जल गयी. रविवार की सुबह राघोपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराही पंचायत के धर्मपट्टी गांव वार्ड नंबर दो में हुई घटना में पांच घर जल गये. वहीं शनिवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के […]

हादसा. झरकाहा गांव में आग से मवेशी बचाने के क्रम में एक जख्मी

जिले में दो जगहों पर हुई अगलगी में लाखों की संपत्ति जल गयी. रविवार की सुबह राघोपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराही पंचायत के धर्मपट्टी गांव वार्ड नंबर दो में हुई घटना में पांच घर जल गये. वहीं शनिवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत के वार्ड नंबर आठ झरकाहा गांव में हुई अगलगी में आठ घर जल गये.
सिमराही/करजाइन : राघोपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराही पंचायत के धर्मपट्टी गांव वार्ड नंबर दो में रविवार की सुबह अचानक हुई अगलगी की घटना में पांच परिवार के पांच घर जल कर खाक हो गया. जानकारी अनुसार पिपराही पंचायत के धर्मपट्टी गांव में अचानक उठी आग ने शिवनारायण मंडल, रविंद्र मंडल, उपेन्द्र मंडल, बिरेन्द्र मंडल, धीरेन्द्र मंडल के घर बिजली शॉर्टशर्किट से निकली चिंगारी से उपेंदर मंडल के एक फूस के घर में आग सुलग गया. जब तक लोगो का ध्यान सुलग रहे आग के तरफ जाता तब तक अग्नि की विकराल रूप ने आस पास के कई घरों को अपने आगोश में लेकर भयानक रूप ले लिया था.
आग के स्वरूप को भयानक देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया. जब तक आग पर काबू पाया जा सका तव तक पांच परिवार के कुल पांच घर एवं घर में रखा कपड़ा अनाज, कमाई का एक मात्र स्रोत दो रिक्शा, एक साइकिल, फर्नीचर का सामान सहित कृषि यंत्र आदि जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अगलगी के इस घटना उन लोगों का सब कुछ बरबाद हो गया. पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के लापरवाही की नतीजा बताते हुए कहा कि लाख शिकायत के बावजूद बिजली विभाग अपनी मनमानी पूर्ण रवैये से बाज नहीं आ रहा. जिस कारण गरीब, मजदूर, किसान वर्ग की गाढ़ी कमाई उनके लापरवाही की भेंट चढ़ गया. ज्ञात हो कि बीते 17 नवंबर को बायसी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शंकर गुरमैता के घर में बिजली के शॉर्ट शर्किट से पांच घर सहित लाखों रुपैया का सामान स्वाहा हो गया था. इधर घटना बाद मुखिया समिदा खातुन, समाजसेवी मो महिउद्दीन ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और यथा संभव राहत दिलाने का भरोसा दिलाया. अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव ने पूछने पर बताया कि घटना का सूचना प्राप्त हुई है. जांचोपरांत पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें