36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नोट बदलने की रही होड़

अफरातफरी . बैंक खुलने के साथ ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़ गुरुवार को 500 व 1000 के पुराने नोट को बदलने के लिए दिन भर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की कतार लगी रही. लोग किसी भी कीमत पर बड़े नोट के बदले छोटे नोट लेना चाहते थे. सुपौल : केंद्र सरकार […]

अफरातफरी . बैंक खुलने के साथ ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़

गुरुवार को 500 व 1000 के पुराने नोट को बदलने के लिए दिन भर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की कतार लगी रही. लोग किसी भी कीमत पर बड़े नोट के बदले छोटे नोट लेना चाहते थे.
सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा 500 एवं 1000 रुपये के पुराने नोट पर लगाये गये पाबंदी का व्यापक असर जिला मुख्यालय में गुरुवार को दूसरे दिन भी देखा गया. गुरुवार को भी दिन भर लोग छोटे नोट के लिए परेशान दिखे. हालांकि दोपहर बाद बैंकों द्वारा चार हजार तक के पुराने बड़े नोट बदले जाने के बाद बाजार में नोटों की आवक बढ़ी. बावजूद लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. विशेष कर बाजार क्षेत्र में व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा पुराने नोट नहीं लेने की वजह से आम उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं बाजार में खरीद-बिक्री भी व्यापक स्तर पर प्रभावित हुई. पेट्रोल पंप
, ज्वेलरी व इलेक्ट्रॉनिक के दुकानों पर तो ग्राहकों की भीड़ देखी गयी, लेकिन बाजार के अन्य दुकानदार गुरुवार को भी दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते देखे गये. कई दुकानदारों ने बताया कि सरकारी घोषणा के मुताबिक बैंकों द्वारा 30 दिसंबर तक 500 व 1000 के पुराने नोट प्राप्त करने की जानकारी से वे उत्साहित थे. यही वजह है कि उन्होंने शुरुआती दौर में ग्राहकों से नोट प्राप्त भी किया, लेकिन बाद में इनकम टैक्स का चक्कर व बैंक में टर्न ओवर के लिमिट के लफड़े से बचने के लिए उन्होंने नोट लेना बंद कर दिया. ऐसे भी सरकारी आदेश के मुताबिक आठ नवंबर की मध्य रात्रि से 1000 व 500 के पुराने नोटों की वैधता रद्द कर दी गयी है.
मात्र बैंक व पोस्टऑफिस को ही उक्त नोट प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है. लिहाजा नोटों का लेन-देन किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं है. इधर, नोटों पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद 48 घंटे बीत जाने के बावजूद सरकारी बैंकों में नये नोट उपलब्ध नहीं हो पाया है. संभावना जतायी जा रही है कि अगले दो दिनों में बैंक शाखाओं को नये नोटों की आपूर्ति कर दी जायेगी. बैंक प्रबंधकों ने बताया कि कल शुक्रवार से सभी एटीएम खुल जायेंगे, जहां ग्राहकों को तत्काल प्रति दिन 2000 रुपये के छोटे नोट उपलब्ध हो पायेंगे.
नोट बदलने के लिए बनाये गये अितरिक्त काउंटर
गुरुवार को 500 व 1000 के पुराने नोट को बदलने के लिए दिन भर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही. लोग किसी भी कीमत पर बड़े नोट के बदले छोटे नोट प्राप्त करना चाहते थे. यही वजह है कि बैंक शाखाओं में दिन भर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही. कई बैंकों में नोट बदलने के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है. जहां ग्राहक चार हजार तक के पुराने नोट देकर 100 व 50 रुपये के छोटे नोट प्राप्त कर रहे थे. इसके लिए ग्राहकों को अपना परिचय पत्र बैंक के निर्धारित फॉर्म के साथ लगाना अनिवार्य किया गया था. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. जहां पुराने नोट बदलने हेतु दो अतिरिक्त काउंटर लगाये गये थे. वहीं भीड़-भाड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी थी. स्टेशन रोड स्थित यूको बैंक की शाखा में भी ग्राहकों की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त काउंटर लगाये गये थे.
बंद रहा एटीएम
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गुरुवार को भी जिले के सभी एटीएम बंद रहे. जिसके कारण राशि निकासी के लिए आये ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें