लापरवाही. इलाज के दौरान महादलित की मौत, बस से गिर कर जख्मी हुआ था अधेड़
Advertisement
बस चालक व कंडक्टर पर प्राथमिकी दर्ज
लापरवाही. इलाज के दौरान महादलित की मौत, बस से गिर कर जख्मी हुआ था अधेड़ बस से गिर कर जख्मी मशरफ की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. इसे संवेदनहीनता ही कहा जाय कि जिस बस से मशरफ गिरा तो चालक व कंडक्टर ने उसे देखना भी मुनासिब नहीं समझा. पुलिस ने भी सदर अस्पताल […]
बस से गिर कर जख्मी मशरफ की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. इसे संवेदनहीनता ही कहा जाय कि जिस बस से मशरफ गिरा तो चालक व कंडक्टर ने उसे देखना भी मुनासिब नहीं समझा. पुलिस ने भी सदर अस्पताल पहुंचा कर अपना कार्य पूरा कर लिया. अस्पताल में मौत् हुई तो वह बेड पर ही पड़ा रहा.
छातापुर : बीते मंगलवार के पूर्वाह्न काल यदुवंशी बस से पीएचसी छातापुर के सामने फेंके गए गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध की सदर अस्पताल सुपौल में बुधवार को मौत हो गयी. मौत के उपरांत पोस्टमार्टम करवा कर शव को गुरुवार को छातापुर थाना लाया गया. जहां परिजनों ने शव की पहचान बलुआ बाजार थानान्तर्गत विशनपुर शिवराम पंचायत के नाथपट्टी निवासी महादलित 55 वर्षीय मसरफ राम के रूप में की. शव की शिनाख्त के दौरान मृतक का पुत्र पवन कुमार राम, पुत्री अनिला देवी के अलावा पंचायत के मुखिया सुधीर झा, ग्रामीण जागेश्वर यादव, भूलन शर्मा, ललित गुप्ता, रामेश्वर यादव, नंद कुमार राम, भगत शर्मा आदि मौजूद थे.
शव की पहचान होते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जिसके करूण क्रंदन से थाना परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के पुत्र सहित बहनोई नंद कुमार राम ने बताया कि भैया दूज के दिन मृतक श्री राम संदेश लेकर अपने पुत्री के ससुराल छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा जाने के लिए घर से निकले थे. जो भीमपुर थाना चौक से सहरसा जाने वाली यदूवंशी बस में सवार होकर घीवहा जा रहे थे. वे किस परिस्थिति में जख्मी हुए हैं इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन छातापुर पहुंचते ही बस चालक व कंडक्टर ने पीएचसी के सामने सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में गिरा कर सामान भी फेंक दिया और बस लेकर भाग निकला. घटना के लिए चालक व कंडक्टर को जिम्मेवार मानते हुए छातापुर थाना को आवेदन दिया गया है और उनलोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement