मेला की सफलता को लेकर 25 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
Advertisement
पूर्णिमा व वीर लोरिक जयंती की तैयारी जोरों पर
मेला की सफलता को लेकर 25 सदस्यीय कमेटी का किया गठन डॉ अमन को मिली संयोजक की जिम्मेवारी, देवेंद्र बने अध्यक्ष सुपौल : जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर पूरब सामाजिक क्रांति अग्रदूत वीर लोरिक के कर्म भूमि,राजा गोपाल के उप राजधानी एवं मां वन देवी दुर्गा के पवित्र स्थल हरदी चौघारा को लोरिक महोत्सव, […]
डॉ अमन को मिली संयोजक की जिम्मेवारी, देवेंद्र बने अध्यक्ष
सुपौल : जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर पूरब सामाजिक क्रांति अग्रदूत वीर लोरिक के कर्म भूमि,राजा गोपाल के उप राजधानी एवं मां वन देवी दुर्गा के पवित्र स्थल हरदी चौघारा को लोरिक महोत्सव, पर्यटन स्थल बनाने सहित अन्य चहुमुखी विकास व कार्यक्रम के लिए शनिवार को दुर्गा स्थान प्रांगण में एक बैठक संपन्न हुई. जहां बैठक में उपस्थितों द्वारा 25 सदस्यीय कार्तिक पूर्णिमा एवं वीर लोरिक जयंती मेला समिति का गठन किया गया. बैठक में संयोजक की जिम्मेवारी डॉ अमन कुमार को दिया गया. साथ ही सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद का दायित्व देवेंद्र प्रसाद यादव तथा सचिव की जिम्मेवारी राधेश्याम मंडल को सौंपा गया.
वहीं प्रसम प्रकाश को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. जबकि उपाध्यक्ष के रूप में जगदीश यादव, ह्रदय नारायण मुखिया, रामचंद्र कामत, अरुण कुमार तथा सह सचिव के लिए निर्मल कुमार, शम्भू यादव, मो कलीम, नरेश यादव को मनोनीत किया गया है. इतना ही नहीं कार्यालय सचिव गोपाल यादव और सह संयोजक जीवन पाठक,मनोहर साह को चुना गया. कार्य समिति सदस्य के रूप में डोमी यादव,मनोज यादव, लालबहादुर यादव, जयशंकर कामत, रत्नेश कुमार,
चंदेश्वरी सादा, संतोष राय, छोटेलाल मेहता, मो समीम, नरेश राम को बनाया गया है. गठन के उपरांत संयोजक डॉ अमन कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा व वीर लोरिक जयंती के अवसर पर कई दशकों से समारोह पूर्वक मेला का आयोजन किया जा रहा है. डॉ कुमार ने बताया कि इस आयोजित होने वाले मेला का विधिवत उद्घाटन 18 नवंबर 2016 को होगी. जहां उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम और आपदा प्रबंधक मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव को आमंत्रित किया गया है. श्री कुमार ने कहा मेला के मौके पर मंत्री की उपस्थिति से काफी उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement