27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 बेड वाले नये भवन का निर्माण

बैठक. सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र होगा पूरा सदर अस्पताल परिसर में में 150 बेड वाले नये भवन का निर्माण कराया जायेगा इसके लिए निविदा निस्तार का कार्य हो गया है. भवन का डिजाइन कंसलटेंसी सेन एंड लाल पटना को उपलब्ध कराना है. सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की […]

बैठक. सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र होगा पूरा

सदर अस्पताल परिसर में में 150 बेड वाले नये भवन का निर्माण कराया जायेगा इसके लिए निविदा निस्तार का कार्य हो गया है. भवन का डिजाइन कंसलटेंसी सेन एंड लाल पटना को उपलब्ध कराना है.
सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, पीएचइडी, एनएच, शिक्षा व जिले के अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मरम्मत किये जाने वाले योजनाओं का कार्य अविलंब पूर्ण करने तथा नयी योजनाओं का कार्य हर हाल में 15 नवंबर से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में ऐसी योजनाएं जिसमें भूमि संबंधी विवाद हो,
उन योजनाओं के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए डीएम द्वारा निर्देशित किया गया. साथ ही सभी योजनाओं की सूची अद्यतन प्रगति के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया. डीएम ने सड़क निर्माण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों के फ्लैंक व पोर्ट हॉल की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय.
बैठक के क्रम में सदर अस्पताल में 150 बेड वाले नये भवन के निर्माण, समाहरणालय भवन की विशेष मरम्मत सहित अन्य कई योजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. सदर अस्पताल भवन निर्माण के संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर निविदा निस्तार का कार्य हो गया है. भवन का डिजाइन कंसलटेंसी सेन एंड लाल पटना को उपलब्ध कराना है,
जो उनके द्वारा अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे अविलंब संबंधित कंसलटेंसी से भवन का डिजाइन प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि समाहरणालय का विशेष मरम्मत के लिए बिजली का प्राक्कलन व परिमाण विपत्र अप्राप्त है. परिमाण विपत्र व प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल दरभंगा व अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल पटना को उपलब्ध कराया जाना है.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन व परिमाण विपत्र प्राप्त कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी समेत ग्रामीण कार्य विभाग भवन प्रमंडल पीएचइडी, एनएच आदि विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें