वीरपुर : रतनपुरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत में आयोजित पंचायत ने प्रेमी युगल को शादी का फैसला सुनाया. पंचायत में उपस्थित 50 लोगों ने दोनों के प्रेम-प्रसंग से तंग आकर दोनों प्रेमी की शादी करवाया.
गौरतलब है कि रतनपुरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 के 22 वर्षीय ललित कुमार मेहता को उक्त वार्ड की 19 वर्षीया पूनम कुमारी से छह साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. साथ ही प्रेमी युगल शादी रचाना चाहते थे, लेकिन समाज के लोग बीच में रोड़ा बने हुए थे. पंचायत में उपस्थित पंचों ने दोनों की शादी का फैसला सुनाया गया. साथ ही प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गये.