21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक को संबोधित करते डीएम व उपस्थित अधिकारी.

चिकित्सकों ने जताया जिला प्रशासन के आदेश पर क्षोभ सुपौल : सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों ने अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में आपात बैठक आयोजित कर जिला प्रशासन के नये निर्देश का विरोध किया है. ज्ञात हो कि अस्पताल के ओपीडी में तैनात चिकित्सक का फोटो लेकर व्हाटसप पर भेजने का निर्देश जिला पदाधिकारी का […]

चिकित्सकों ने जताया जिला प्रशासन के आदेश पर क्षोभ

सुपौल : सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों ने अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में आपात बैठक आयोजित कर जिला प्रशासन के नये निर्देश का विरोध किया है. ज्ञात हो कि अस्पताल के ओपीडी में तैनात चिकित्सक का फोटो लेकर व्हाटसप पर भेजने का निर्देश जिला पदाधिकारी का जारी किया गया था.
इस नियम के विरोध में बैठक आयोजित कर सभी चिकित्सक ने एक स्वर में कहा कि यह निर्देश युक्ति संगत नहीं है. चिकित्सक प्राय: अस्पताल आने के बाद दैनिक कार्य व आकस्मिक कार्य में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में सब कार्य छोड़ कर फोटो खिंचवाना न्यायोचित नहीं है. इससे मरीज के उपचार में परेशानी होगी. वहीं बैठक के दौरान चिकित्सकों ने कहा कि ऐसे नियम से चिकित्सकों की गरिमा को आहत पहुंचता है.
जिला प्रशासन अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करे.
अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक मरीजों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील हैं. जिला प्रशासन के इस निर्णय पर क्षोभ व्यक्त करते हुए चिकित्सकों ने अविलंब इस निर्णय को स्थगित करने की मांग की है. बैठक में डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, डॉ विनय कुमार, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ अरुण कुमार वर्मा, डॉ संजय झा, डॉ मिहिर कुमार वर्मा, डॉ संतोष झा, डॉ अभिषेक, डॉ रीता सिंह, डॉ नूतन वर्मा, डॉ एएसपी सिंहा सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें