36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन.

सुपौल : 4वें बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ परिसर में नीलम कुमारी की अध्यक्षता में हुआ. विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं नवाचार सतत विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी जाहिद हुसैन, कार्यक्रम पदाधिकारी अमर भूषण, डीपीओ सर्व शिक्षा गिरीश कुमार एवं पीओ राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने […]

सुपौल : 4वें बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ परिसर में नीलम कुमारी की अध्यक्षता में हुआ. विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं नवाचार सतत विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी जाहिद हुसैन, कार्यक्रम पदाधिकारी अमर भूषण,

डीपीओ सर्व शिक्षा गिरीश कुमार एवं पीओ राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर डीइओ ने मौजूद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विज्ञान का उपयोग मानव जीवन के कल्याण करने के लिये करने को कहा. साथ ही विज्ञान के प्रति बच्चों में अभिरुची जगाने की भी बात कही.

डीपीओ अमर भूषण ने दैनिक जीवन के क्रिया कलापों में वैज्ञानिकता तलाशने की बात कही. डीपीओ सर्व शिक्षा गिरीश कुमार ने बच्चों को विज्ञान के प्रति अपनी सोच विकसित करने की अपील की. वहीं डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पारंपरिक ज्ञान प्रणाली में नवाचार को शामिल करने के लिए प्रेरित किया.

छह बच्चों का मॉडल चयनित
कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा कुल 56 मॉडल प्रस्तुत किया गया. इसमें मूल्यांकन के आधार पर 06 का चयन किया गया. इनमें तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूआरी के ओम प्रवेश कुमार, सुपौल उच्च विद्यालय के कृष्ण कुमार झा, उच्च विद्यालय किसनपुर के सुनील कुमार एवं शिव कुमार तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर के ईश्वर कश्यप एवं अर्पिता कुमारी शामिल हैं.
चयनित बच्चे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मूल्यांकन का कार्य डॉ विनायक कुमार पाठक, नीलम कुमारी एवं सत्य नारायण चौधरी ने किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण विद्यालय के प्रचार्य जवाहर झा ने दिया. मौके पर संगीत शिक्षक शंभू मंडल के नेतृत्व में छात्रा अदिती एवं गुड‍्डी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
मंच संचालन जिला समन्वय राजीव कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शैक्षणिक समन्वयक देवेंद्र प्रसाद साही ने किया. इस अवसर पर प्रभु कुमार संजीव कुमार सुमन, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार पाठक, विजय कुमार, डॉ प्रणव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें