वीरपुर : शहरी क्षेत्र में गड्ढों में जमा पानी के बीच चिकनगुनिया व डेंगू के कीटों के पाये जाने की जानकारी मिल रही है. साथ ही जलजमाव से मच्छरों की बढ़ी तादाद ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. वहीं लाखों की लागत से क्रय किया गया फॉगिंग-मशीन नगर पंचायत भवन की शोभा बढ़ा रही है.
एक ओर चिकुनगुनिया व डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही है. वीरपुर नगर पंचायत की फॉगिंग मशीन सिर्फ कागजों पर ही दौड़ती है. वीरपुर इकाई के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमोल मिश्रा व चेयरमैन गोपाल आचार्य यदि अपने पुराने ढ़र्रों पर काम करना बंद नहीं करेंगे तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर उतारू होगी. परिषद के सदस्यों का मानना है कि टैक्स देने वाले शहर वासियों को बिजली, पानी ,सड़क व स्वास्थ्य को लेकर नगर पंचायत की जवाबदेही बनती है. नगर पंचायत को इसके प्रति गंभीरता दिखानी चाहिये.