पानी से घिरा पुलिस कार्यालय व जवानों का बैरक.
Advertisement
पुलिस केंद्र के प्रवेश मार्ग पर भी जलजमाव
पानी से घिरा पुलिस कार्यालय व जवानों का बैरक. परेशान हैं पुलिस के जवान सुपौल : भारी वर्षा के कारण जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलम यह है कि समाहरणालय के सामने पुलिस केंद्र के प्रवेश मार्ग पर पानी जमा है. वहीं पुलिस लाइन का […]
परेशान हैं पुलिस के जवान
सुपौल : भारी वर्षा के कारण जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलम यह है कि समाहरणालय के सामने पुलिस केंद्र के प्रवेश मार्ग पर पानी जमा है. वहीं पुलिस लाइन का मुख्य कार्यालय व जवानों का बैरक भी चारों ओर से पानी से घिर चुका है. इससे कारण पुलिस कार्यालय के कर्मी व बैरक में रह रहे पुलिस के जवानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर मौजूद कई जवानों ने बताया कि जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है.
जवानों ने बताया कि मॉनसून में हर वर्ष पुलिस लाइन के अंदर जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है. इससे जवानों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ता है.
वीआइपी भवन भी नहीं हैं अछूते
भारी वर्षा के कारण पुलिस अधीक्षक के आवासीय परिसर में जल जमाव की समस्या पैदा हो गयी है. वहीं पिपरा रोड स्थित सरकारी अतिथि गृह परिसर में भी पानी जमा हो गया है. इसके कारण इन सरकारी भवनों में प्रवेश करने के लिए लोगों को पानी के बीच गुजरना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement