कटैया-निर्मली : सोमवार को निर्मली व पथरा के बीच एसएच-76 पर बाइक व साइकिल की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हटवरिया निवासी लखींद्र राम (45 वर्ष) की मौत पीएमसीएच जाने के क्रम में हो गयी. सोमवार को ही बेहतर इलाज के लिए श्री राम को डीएमसीएच भेजा गया था, जहां से पुन: पटना के लिए रेफर किया गया था. सोमवार की रात उनका शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पत्नी अरहुलिया देवी बेहोशी की हालत में है.
जबकि बेटा अनिल राम पिता की मौत के बाद गहरे सदमे में है. मृतक के भाई भूपेंद्र राम ने बताया कि लखींद्र ही घर की आर्थिक जिम्मेवारी संभाल रखा था. ऐसे में परिवार के लोगों को अब रोजी-रोटी की समस्या सताने लगी है. मुखिया कालो देवी द्वारा पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल 1500 रुपये नगद उपलब्घ कराया गया.