वीरपुर : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक लाख से ऊपर मूल्य के शराब सहित अन्य सामग्रियों को जब्त करने में सफलता हासिल किया. जानकारी देते 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट आर भालोटिया ने बताया कि मनसी पिपराही बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात एसएसबी द्वारा बरामद किये गये नेपाली शराब के साथ-साथ पूर्वी तटबंध के 20 किमी व सिमरी घाट के समीप कोसी नदी में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. दो स्थानों पर किये गये छापेमारी में 268 बोतल नेपाली शराब के साथ एक नाव को भी जब्त किया गया.
Advertisement
बॉर्डर पर 268 बोतल शराब जब्त एसएसबी ने की कार्रवाई
वीरपुर : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक लाख से ऊपर मूल्य के शराब सहित अन्य सामग्रियों को जब्त करने में सफलता हासिल किया. जानकारी देते 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट आर भालोटिया ने बताया कि मनसी पिपराही बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात एसएसबी द्वारा बरामद किये गये […]
बिहार सरकार द्वारा पूर्ण नशाबंदी लागू किये जाने के बावजूद सीमावर्ती इलाके में पुलिसिया निष्क्रियता के कारण शराब की बिक्री और सप्लाई जहां जोरों पर है.
वहीं एसएसबी के द्वारा लगातार ड्रग्स व शराब की धड़ पकड़ होती रही है. नाका-पार्टी में शामिल मनसी पिपराही बॉर्डर आउट पोस्ट के असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर पाल सिंह के साथ कॉन्स्टेबल जीडी विक्रम सिंह, दिव्य लोचन मल्लिक ,संजय कुमार सिंह,अशोक बंटा राम ,दिनेश चंद्र मीणा ,राकेश धाकड़ ,रामेश्वरलाल ,प्रदीप सिंह चौहान व बैशाख देव वर्मा ने इंडो नेपाल बॉर्डर के पिलर नंबर 201 के निकट बोरे में बंद कुछ सामान के साथ तीन तस्करों को सीमा पार करते देखा. तस्करों को जवानों के होने की जैसे ही भनक लगी उन्होंने सर पर लदे बोरी को जमीन पर फेक नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. कमांडेंट श्री भालोटिया ने बताया कि पूर्वी तटबंध के 20 किलोमीटर पर सिमरी घाट के निकट घात लगाए जवानों ने सरकारी नाव से तस्करी कर ले जाते हुए शराब के खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की .रविवार की सुबह जवानों द्वारा दो स्थानों पर की गयी कार्रवाई में एक लाख से ऊपर की रकम के शराब और अन्य सामग्रियां बरामद की गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement