जिला शिक्षा विभाग में अधिकारियों व बिचौलियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की लूट की जा रही है. इस प्रकार के मामलों में अधिकारी कार्रवाई के बजाय परदा डालने की कोशिश करते हैं.
Advertisement
अनियमितता. अधिकारी व बिचौलियों के सहयोग से राशि की हो रही लूट
जिला शिक्षा विभाग में अधिकारियों व बिचौलियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की लूट की जा रही है. इस प्रकार के मामलों में अधिकारी कार्रवाई के बजाय परदा डालने की कोशिश करते हैं. सुपौल : शिक्षा विभाग के अधिकारी व बिचौलियों के सहयोग से जिले में सरकारी राशि की जम कर लूट मचायी जा रही […]
सुपौल : शिक्षा विभाग के अधिकारी व बिचौलियों के सहयोग से जिले में सरकारी राशि की जम कर लूट मचायी जा रही है. वहीं वरीय अधिकारी इस लूट पर नकेल कसने के बजाय परदा डालने की कोशिश में जुटे रहते हैं.जिला मुख्यालय के खरैल पुनर्वास में मध्य विद्यालय परिसर स्थित संसाधन केंद्र में देखने को मिला. जिले के सभी प्रखंडों के बीआरपी के लिए आयोजित चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में संभाग प्रभारी एवं संवेदक की मिलीभगत से विभागीय निर्देशों की जम कर धज्जियां उड़ायी गयी.लोगों की शिकायत पर जब प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार की देर संध्या प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया गया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये.सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को इस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी तक नहीं दी गयी थी.
आवासीय प्रशिक्षण में नहीं है रहने की व्यवस्था
जानकारी अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों से दो-दो बीआरपी के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग स्थल पर ही रह कर प्रशिक्षण प्राप्त करना था.लेकिन संभाग प्रभारी एवं संवेदक की मिलीभगत से स्थल पर किसी प्रकार की व्यवस्था ही नहीं की गयी थी.यही वजह है कि आवासीय प्रशिक्षण रहने के बावजूद एक भी प्रतिभागी रात के समय प्रशिक्षण स्थल पर नहीं ठहर रहे थे.मौके पर मौजूद मास्टर ट्रेनर अमित कुमार एवं पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है.प्रतिभागियों के लिए ठहरने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ही वे यहां नहीं रूक रहे हैं.उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा कहीं से दोनों मास्टर ट्रेनर के लिए तैयार भोजन पहुंचाया जाता है.शेष लोगों का भोजन पकता ही नहीं.मौके से ही डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान गिरीश कुमार के मोबाइल पर लगातार कॉल किया जाता रहा, लेकिन उन्होंने फोन स्वीच ऑफ कर लिया.बाद में जिला पदाधिकारी एवं आरडीडीइ को मामले की जानकारी दी गयी.आरडीडीइ के निर्देश पर रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने संसाधन केंद्र पहुंच कर मामले जांच की.जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया.
जिले के सभी प्रखंडों के बीआरपी को मिल रहा चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
आवासीय प्रशिक्षण रहने पर भी प्रतिभागी रात के समय नहीं थे प्रशिक्षण स्थल पर
रहने की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी उपलब्ध
कहते हैं डीइओ
आरडीडीइ के निर्देश पर संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया गया.जांच में प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति एवं प्रतिभागियों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं किये जाने की बात सामने आयी है.डीपीओ एसएसए को संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
मो जाहिद हुसैन, डीइओ, सुपौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement