36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84 बोतल नेपाली शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर व जब्त शराब के साथ एसएसबी जवान. वीरपुर : सशस्त्र सीमा बल 45 वीं बटालियन के गश्ती दल ने सात आना बोर्डर क्षेत्र से 84 बोतल नेपाली शराब की बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नेपाल श्रीपुर वार्ड नंबर एक निवासी कारी मंडल नेपाली शराब की खेप […]

गिरफ्तार तस्कर व जब्त शराब के साथ एसएसबी जवान.

वीरपुर : सशस्त्र सीमा बल 45 वीं बटालियन के गश्ती दल ने सात आना बोर्डर क्षेत्र से 84 बोतल नेपाली शराब की बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नेपाल श्रीपुर वार्ड नंबर एक निवासी कारी मंडल नेपाली शराब की खेप को भारतीय परिक्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में एसएसबी के गश्ती दल में शामिल जवानों के द्वारा उसे गिरफ्तार
किया गया.
एसएसबी के हेड कांस्टेबुल दिलीप तरफदार ,कांस्टेबुल जीडी अच्युत कुमार ,संदीप कुमार ,रामप्रसाद, रुपक नारायण एवं राजू सोरेन भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर नेपाल प्रभाग से तस्करी कर लाये जा रहे शराब के खेप के साथ उक्त तस्कर पर पड़ी. गश्ती दल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारी मंडल को कार्टून में बंद 84 बोतल नेपाली शराब के साथ धर दबोचा. एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर कारी मंडल को वीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी.
ज्ञात हो कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर शराब की तस्करी का धंधा परवान है. वीरपुर पुलिस की निष्क्रियता के कारण इस धंधे से जुड़े कारोबारियों की चांदी कट रही है. हालांकि सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा इस तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
अनुपस्थित थे शिक्षक व एमडीएम बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें