कुनौली. सीमा क्षेत्र कुनौली के वार्ड नंबर आठ में शुक्रवार को घर के समीप पोखर में दो बच्चियां खेलते खेलते पानी में गिर गयी , जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया. परिजनों द्वारा पानी से निकालने के बाद बच्चियों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.
मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी अकेला ,डॉ एमके हिमकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को निर्मली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बच्ची की मां शबनम खातून,और रुकसाना परवीन ने बताया कि खेलने के क्रम में उनकी बच्ची पास के पोखर के समीप चली गयी. स्थानीय लोगो ने डूबे बच्चे के हाथ को देखा जिसे देख दौड़कर बच्ची को पानी से निकाल कर जैसे तैसे प्राथमिक उपचार के लिए कुनौली अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक के द्वारा निर्मली भेज दिया गया.