13 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों का धरना फोटो-13केप्शन— एस एच 91 पर बैठकर धरना देती सेविका सहायिकाछातापुर. सेविका व सहायिका को नियमीतिकरण करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. सेविका सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष बबीता झा के नेतृत्व में दर्जनों सेविका सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय के समीप एस एच 91 पर बैठकर धरना दिया. धरना को संबोधित करते संघ की अध्यक्ष श्रीमती झा ने कहा कि अपने मांगों के समर्थन में संघ के द्वारा प्रखंड मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय पटना तक कई बार आंदोलन किया गया. आंदोलन के बाद सरकार के द्वारा वाजिब मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी मिला. लेकिन यह आश्वासन अब तक खोखला ही साबित हुआ है. कहा कि जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तबतक सभी सेविका व सहायिका संगठित रहकर चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी. धरना पश्चात पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ को मांग पत्र समर्पित किया. धरना कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रेणु देवी, कोषाध्यक्ष सरोज कुमारी, अनिता कुमारी, ललिता कुमारी, श्वेता कुमारी, किरण शेखर, मीना कुमारी, ममता देवी, उषा कुमारी, रतनमाला देवी, रूबैदा खातुन, रंजना देवी, उषा देवी, वीवी नगमा खातुन, मंजूषा कुमारी, पुनम देवी, सुचिता कुमारी, सहायिका कुंती देवी, गीता देवी, कविता देवी, भूलिया देवी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल थी.
13 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों का धरना
13 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों का धरना फोटो-13केप्शन— एस एच 91 पर बैठकर धरना देती सेविका सहायिकाछातापुर. सेविका व सहायिका को नियमीतिकरण करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. सेविका सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष बबीता झा के नेतृत्व में दर्जनों सेविका सहायिकाओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement