प्रशिक्षण . जिला परिषद सभागार में कार्यशाला का आयोजन
Advertisement
मिली योजनाओं की जानकारी
प्रशिक्षण . जिला परिषद सभागार में कार्यशाला का आयोजन सुपौल : मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम के दूसरे दिन मंगलवार को एसएलटी प्रो निखिलेश कुमार सिंह द्वारा सदस्यों को व्यवस्था के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी. पूर्वाह्न दस बजे आयोजित हुए […]
सुपौल : मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम के दूसरे दिन मंगलवार को एसएलटी प्रो निखिलेश कुमार सिंह द्वारा सदस्यों को व्यवस्था के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी. पूर्वाह्न दस बजे आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रो सिंह ने जिप सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम 2006 का बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी योजना के क्रियान्वयन से पूर्व संबंधितों को समुचित जानकारी होना आवश्यक है. बताया कि विकास कार्य के लिए त्रिस्तरीय पंचायत का महत्व काफी अहम है.
इसे लेकर आप सभी गहनता पूर्वक जानकारी हासिल करेंगे. श्री सिंह ने सदस्यों को ग्राम सभा, आम सभा, वार्ड सभा की महत्ता पर भी बारीकी से प्रकाश डाला. साथ ही योजनाओं की जानकारी के दौरान सदस्यों को कार्य के क्रियान्वयन,लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015, दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना, ग्राम कचहरी का संगठनात्मक स्वरुप, पीएम आवास योजना, सरकार के सात निश्चय, पांचवे व 14 वित्त आयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिप अध्यक्ष रंजू देवी, उपाध्यक्ष गायत्री प्रकाश, शमशेर आलम, वीणा देवी, कविता देवी, रवीना खातुन, सुनील कुमार सिंह, चंचल देवी, रुबी कुमारी, विजय शर्मा, सीताराम चौधरी, रमेश ठाकुर, शत्रुघ्न प्रसाद मेहता, महादेव यादव, वीणा देवी, पूनम देवी, रजीना खतुन, सुशीला देवी, आरती देवी, शमीम आलम, शोभा देवी, किरण देवी, प्रदीप राम उपस्थित थे. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिप सदस्य ममता देवी व रणजीत कुमार रमण अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement