सुपौल : ब्राजील के रियो शहर में आयोजित ओलंपिक गेम्स 2016 में भारत की दो बेटियों ने पदक प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया है. बैडमिंटन के फाइनल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली पीवी सिंधु एवं महिला कुश्ती में रजत पदक हासिल करने वाली खिलाड़ी साक्षी मल्लिक की जीत पर जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. भारत के हंड्रेड वुमन एचीभर्स में शामिल सरायगढ़ निवासी शिक्षिका बबीता कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि जारी ओलंपिक में अब तक भारत की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने पदक प्राप्त नहीं किया था.
ऐसे में देश की दो बेटियों ने पदक प्राप्त कर ना सिर्फ नारी शक्ति का परचम लहराया है. बल्कि ओलंपिक में भारत के पदक के सुखाड़ को भी समाप्त किया है. कहा कि पीवी सिंधु एवं साक्षी के इस जीत से पूरा देश गौरवान्वित है. बबीता ने खेल सहित अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं को प्रश्रय देने की आवश्यकता जतायी है. कहा है कि बेटियों की अगर हौसला आफजाई की जाय तो वे खेल सहित अन्य क्षेत्रों में भी अपना परचम लहरायेगी. हर्ष व्यक्त करने वालों में अन्य कई खिलाड़ी व खेल प्रेमी शामिल हैं.