24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात अपराधी गिरफ्तार

सफलता. प्रॉपर्टी डीलर डकैती कांड का 10 वें दिन खुलासा मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कौशिक नगर स्थित प्रोपर्टी डीलर श्याम राय के घर हुई डकैती कांड के 10 वें दिन पुलिस ने घटना में संलिप्त 07 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के विरुद्ध पूर्णिया, अररिया व सुपौल जिले में करीब 01 दर्जन लूट व […]

सफलता. प्रॉपर्टी डीलर डकैती कांड का 10 वें दिन खुलासा

मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कौशिक नगर स्थित प्रोपर्टी डीलर श्याम राय के घर हुई डकैती कांड के 10 वें दिन पुलिस ने घटना में संलिप्त 07 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के विरुद्ध पूर्णिया, अररिया व सुपौल जिले में करीब 01 दर्जन लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
सुपौल/पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कौशिक नगर स्थित प्रोपर्टी डीलर श्याम राय के घर हुई डकैती कांड के 10 वें दिन पुलिस ने घटना में संलिप्त 07 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर बताये जा रहे हैं. अपराधियों के विरुद्ध पूर्णिया, अररिया व सुपौल जिले में करीब 01 दर्जन लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि अररिया जिला के जोगबनी थाना क्षेत्र के गढ़हा टप्पू टोला निवासी मो निजाम,
जोगबनी थाना के बथनाहा निवासी मो अख्तर एवं मो रज्जाक, श्रीनगर थाना क्षेत्र के चांदघाट के मो अताबुल व मो नौशाद सहित मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मो अकबर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने डाका कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल व 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसके अलावा लूटे गये मोबाइल, 08 हजार रुपये व 14 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है.
अकबर था डाका कांड का लाइनर : एसपी श्री तिवारी ने बताया कि श्याम राय के घर हुई डाका कांड में अकबर ने लाइनर का काम किया. वह श्याम राय का पड़ोसी है और उनके घर में रुपये होने की जानकारी अपराधियों को उसी ने दी थी. घटना से पूर्व दोपहर में अपराधियों ने अकबर के साथ श्याम राय के घर की रेकी किया था. घटना की सुबह श्याम राय ने बताया था कि उनके घर के अंदर आये 08 अपराधियों में एक नकाबपोश था. संभवत: वह नकाबपोश अकबर ही था, जिसे गृहस्वामी पहचान लेते.
रज्जाक की गिरफ्तारी से मिला सुराग : छापेमारी कर रही पुलिस टीम ने बथनाहा के शातीर मो रज्जका को पकड़ा, जिसने डाका कांड में न केवल अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताये. डाका कांड का लाइनर मो अकबर रज्जाक का रिश्तेदार है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का संगठित गिरोह है. इन अपराधियों पर अररिया जिले के जोगबनी थाना में 08, सिमराहा थाना में 02 व सुपौल जिले के वीरपुर थाना में 01 मामला दर्ज है, जो लूट व आर्म्स एक्ट से जुड़ा हुआ है.
खास बातें
पूर्णिया एसपी ने किया मामले का खुलासा
दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद
लूटे गये 08 हजार रुपये व मोबाइल सहित सोना बरामद
मधुबनी टीओपी के मोहम्मद नगर का अकबर था डाका कांड का लाइनर
11 अगस्त की देर रात कौशिक नगर के श्याम राम के घर हुई थी डकैती
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गयी थी टीम
डाका कांड के उपरांत एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी थी. इस टीम में मधुबनी टीओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष शिव शंकर, श्रीनगर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार के अलावा तकनीकी शाखा प्रभारी अवधेश कुमार, पुलिस केंद्र के अवर निरीक्षक विधान चंद्र, तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार व अजय कुमार तथा मधुबनी टीओपी के सिपाही दिलशाद अंसारी व जीतन कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें